Breaking News

वन तस्करों का कहर: वन दरोगाओं पर जानलेवा हमला, बंदूक तोड़ी, कारतूस लूटे, तस्करों की तलाश जारी…. सदन में पहाड़-मैदान विवाद पर गरमाई राजनीति, मंत्री-विपक्ष में तीखी नोकझोंक! विपक्ष का वॉकआउट, मंत्री ने खेद प्रकट किया थत्यूड़ में दर्दनाक सड़क हादसा: शादी से लौट रही कार खाई में गिरी, एक भाई की मौत, दूसरा घायल…. बेखौफ वन तस्करों का आतंक! गश्त कर रहे वन दरोगाओं पर जानलेवा हमला, ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश…. निरंकारी मिशन के ‘प्रोजेक्ट अमृत’ का तृतीय चरण, स्वच्छ जल, स्वच्छ मन की ओर एक सार्थक कदम…. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 17वें कृषि विज्ञान सम्मेलन में किया उद्घाटन, उन्नत कृषि और नवाचार पर दिया जोर….

किन्नर समाज ने कराया भंडारा “कमाया पुण्य” लोगों ने कि तारीफ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

लालकुआँ- लालकुआँ में गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी किन्नर समाज द्वारा क्षेत्र कि खुशहाली, तरक्की, आपसी सौहार्द एवं बेहतर स्वास्थ्य की कामना को लेकर आज गौलापार के बागजाला स्थित श्री शिव बागनाथ मंदिर में प.पुरन चंद्र कि मौजूदगी में हवन व कन्या पूजन के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया। बताते चलें कि यहां लालकुआ के गौलापार क्षेत्र में मौसी नाम से मशहूर किन्नर समाज कि हेड कशिश मौसी की अगुवाई में क्षेत्र के साथ आस पास से आये कई किन्नरों द्वारा श्री शिव बागनाथ मंदिर में हवन यज्ञ में शामिल होकर विधि विधान से पूजा अर्चना कर सभी के कल्याण की कामना की गई। जिसके पश्चात मंदिर में कन्या पूजन कर कन्याओं को चुनरी नारियल भेंट के साथ उपहार भी दिये गए। इसके पश्चात भण्डारे का भोग लगाकर मंदिर में मौजूद भक्तजनों को भंडारा प्रसाद वितरित किया गया जो कई घण्टों तक जारी रहा इस दौरान किन्नरों द्वारा मंदिर में भंडारा प्रसाद ग्रहण करने आये भक्तों को प्रसाद वितरण में सेवा की गई।

 

इधर किन्नर समाज कि हेड किन्नर कशिश मौसी ने बताया कि उनके द्वारा पिछले कई वर्षों से जनकल्याण के उद्देश्य से श्री शिव मंदिर में हवन यज्ञ व भण्डारे के साथ साथ जागरण का आयोजन किया जा रहा है जो आगे भी चलता रहेगा उन्होंने अपने किन्नर समाज एंव लोगों से धार्मिक एंव समाजिक कार्यों बढ़चढ़कर हिस्सा लेने के आलावा गरीबों और निर्धन लोगों कि मदद करने की अपील की है ।वही प्रयागराज और रूद्रपुर से पहुंचे किन्नरों ने भी मौसी कशिश से इस कार्य की जमकर तारीफ की है। इधर स्थानीय लोगों ने कहा कि किन्नर समाज कही पीछे नहीं है किन्नर समाज कि हेड कशिश मौसी द्वारा समय समय पर क्षेत्र के गरीबों और निर्धन लोगों की मदद की जाती हैं तथा गरीब बेटियों कि शादियों में सामान और आर्थिक मदद भी उनके द्वारा कि जाती है उन्होंने कहा कि किन्नर समाज ने भी जिस तरह से हर बर्ष मंदिर में भंडारे का आयोजन कर तथा गरीबों को भोजन और कपड़े बांटकर एक मिसाल पेश की है उसे किन्नर समाज कि चारों तरफ सराहना की जा रही है। इस मौके पर मुख्य रूप से प्रयागराज से पहुंचे किन्नर अखाड़े की गुरु छग्गी किन्नर, जस्सी किन्नर, प्रीत किन्नर, सिमरन किन्नर, राखी किन्नर सहित कई किन्नर मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!