Breaking News

उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार…. नैनीताल में बड़ा हादसा: पर्यटकों से भरी XUV 700 गहरी खाई में गिरी, SDRF ने चलाया रेस्क्यू, 7 लोग सुरक्षित निकाले…. बनभूलपुरा केस पर सुप्रीम सुनवाई आज, हल्द्वानी में अलर्ट SSP मंजुनाथ टीसी मैदान में, 17 गिरफ्तार…. रुद्रपुर अनाज मंडी की दुर्दशा पर भड़के पूर्व विधायक ठुकराल बोले, “भ्रष्टाचार की जांच हो, आढ़तियों को मिले हक़”…. रुद्रपुर में विधिक साक्षरता शिविर छात्रों ने लिया भ्रष्टाचार के खिलाफ सजग रहने का संकल्प…. उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”….

नैनीताल में बड़ा हादसा: पर्यटकों से भरी XUV 700 गहरी खाई में गिरी, SDRF ने चलाया रेस्क्यू, 7 लोग सुरक्षित निकाले….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल – उत्तराखंड के नैनीताल ज़िले के रामगढ़ क्षेत्र में सोमवार देर रात एक पर्यटक वाहन हादसे का शिकार हो गया। ग़ाज़ियाबाद से आए पर्यटकों की XUV 700 (नं. UP14 FK 1616) गहरी खाई में जा गिरी। रात के सन्नाटे में गूंजती चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुँचे और तुरंत पुलिस व SDRF को सूचना दी।

सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, पुलिस और ग्रामीणों की संयुक्त टीम ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया। अंधेरा और खड़ी ढलान होने के बावजूद जवानों ने हिम्मत नहीं हारी। सब इंस्पेक्टर मनीष भाकुनी के नेतृत्व में SDRF टीम ड्रैगन लाइट और उपकरणों के साथ खाई में उतरी।

नीचे पहुंचकर टीम को XUV बुरी तरह क्षतिग्रस्त अवस्था में मिली, जिसमें कुल सात लोग फंसे हुए थे। रात के अंधेरे में मुश्किल भरे रेस्क्यू के बाद सभी घायलों को सुरक्षित निकाल लिया गया और एम्बुलेंस से रामगढ़ अस्पताल भेजा गया।

घायलों में शामिल हैं —

14 वर्षीय निष्ठा, 8 वर्षीय शमा, 7 वर्षीय लविया, नितिन, वाहन चालक सचिन, कंचन और 35 वर्षीय रुचि। सूत्रों के अनुसार, चालक की स्थिति गंभीर बताई गई है, जबकि अन्य यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

स्थानीय पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह हादसा सड़क पर अचानक वाहन का नियंत्रण खोने के कारण हुआ बताया जा रहा है।

और पढ़ें

error: Content is protected !!