Breaking News

उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”…. कृषि से रक्षा तक, युवा तकनीक से रचेंगे नए भारत की कहानी IIT रुड़की में शुरू हुआ स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025…. सीएम धामी बोले – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब “सोशल चेंज मेकर्स”, समाज में ला सकते हैं बड़ा बदलाव…. देहरादून में नर्सिंग भर्ती विवाद ने पकड़ा तूल महिला कॉन्स्टेबल का प्रदर्शनकारी नर्सिंग अधिकारी पर थप्पड़, वीडियो वायरल…. हाईकोर्ट की फटकार: सूखाताल झील सौंदर्यीकरण में देरी क्यों? तीन महीने में रिपोर्ट न देने पर DDA को लगाई लताड़…. उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं पर हाईकोर्ट का बड़ा एक्शन एक सप्ताह में सरकार से मांगी प्रगति रिपोर्ट….

सीएम धामी बोले – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब “सोशल चेंज मेकर्स”, समाज में ला सकते हैं बड़ा बदलाव….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सोशल मीडिया अब केवल मनोरंजन या संवाद का माध्यम नहीं, बल्कि सामाजिक परिवर्तन की एक सशक्त शक्ति बन चुका है। उन्होंने कहा कि “आज के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सिर्फ कंटेंट क्रिएटर नहीं, बल्कि सोशल चेंज मेकर्स हैं, जो समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।”

मुख्यमंत्री धामी ने यह विचार देहरादून में आयोजित “उत्तराखंड क्रिएटर्स मीट–2025” के दौरान व्यक्त किए। इस कार्यक्रम में देशभर से आए सोशल मीडिया क्रिएटर्स, डिजिटल उद्यमियों, व्लॉगर्स और युवा इन्फ्लुएंसर्स ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य के युवाओं को डिजिटल नवाचार और रचनात्मकता के माध्यम से विकास की मुख्यधारा से जोड़ना था।

मुख्यमंत्री ने क्रिएटर्स से संवाद करते हुए कहा कि डिजिटल प्लेटफॉर्म आज शासन और जनता के बीच सबसे मज़बूत कड़ी बन चुके हैं। “पहले किसी समस्या या शिकायत के लिए कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते थे, लेकिन आज एक ट्वीट या संदेश से तत्काल कार्रवाई संभव है,” उन्होंने कहा। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से उत्तराखंड सरकार “डिजिटल उत्तराखंड” के निर्माण की दिशा में तेज़ी से काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य अगले वर्ष तक नई सोशल मीडिया नीति लागू करना है, जो डिजिटल माध्यमों के जरिए शासन की पारदर्शिता बढ़ाने और राज्य के क्रिएटर्स को अधिक अवसर प्रदान करने पर केंद्रित होगी। इस नीति के अंतर्गत क्रिएटर्स को सरकारी योजनाओं, राज्य की संस्कृति, पर्यटन और स्थानीय उत्पादों के प्रचार-प्रसार में भागीदारी के अधिक अवसर मिलेंगे।

भ्रष्टाचार से जुड़े सवाल पर मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि “राज्य सरकार की नीति जीरो टॉलरेंस टू करप्शन है।” उन्होंने बताया कि अब तक 200 से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई की जा चुकी है। “हमारी प्राथमिकता है पारदर्शिता, दक्षता और जवाबदेही—इससे कोई समझौता नहीं किया जाएगा,” उन्होंने कहा।

महिला सशक्तीकरण पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की मातृशक्ति ने स्वरोज़गार, हस्तशिल्प और स्थानीय उत्पादों के क्षेत्र में पूरे देश के सामने मिसाल पेश की है। “राज्य की महिलाओं द्वारा बनाए गए स्थानीय उत्पाद गुणवत्ता और शुद्धता में किसी बहुराष्ट्रीय ब्रांड से कम नहीं हैं,” उन्होंने कहा।

मुख्यमंत्री ने पर्यटन और निवेश के क्षेत्र में सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए बताया कि उत्तराखंड की GSDP अब दोगुनी हो चुकी है, राज्य में 3.56 लाख करोड़ से अधिक के एमओयू साइन हुए हैं और 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश जमीन पर उतर चुका है। हेली-कनेक्टिविटी के विस्तार से पर्वतीय क्षेत्रों में विकास की नई गति आई है।

धामी ने कहा कि सोशल मीडिया ने आम नागरिक की आवाज़ को वैश्विक मंच प्रदान किया है। उन्होंने क्रिएटर्स से अपील की कि वे अपने प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल राज्य की संस्कृति, लोक उत्पादों और पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने के लिए करें। “किसी स्थानीय कारीगर या उत्पाद की एक सकारात्मक कहानी उसे राष्ट्रीय पहचान दिला सकती है,” उन्होंने कहा।

मुख्यमंत्री ने नकारात्मक कंटेंट बनाने वालों को भी चेतावनी दी। उन्होंने कहा, “व्यूज और फॉलोअर्स की दौड़ में नैतिकता और सामाजिक जिम्मेदारी को न भूलें। किसी भी भ्रामक या अफवाह फैलाने वाली सामग्री से समाज और प्रदेश की छवि को नुकसान पहुँचता है।” उन्होंने सभी इन्फ्लुएंसर्स से आग्रह किया कि वे तथ्य-जांच (फैक्ट-चेक) करके ही जानकारी साझा करें और सच्चाई जनता तक पहुँचाएं।

धामी ने कहा कि सरकार और जनता के बीच सोशल मीडिया एक जीवंत संवाद का सेतु बन गया है और क्रिएटर समुदाय इस पुल को और मज़बूत बना सकता है। “उत्तराखंड को देश का सर्वोत्तम राज्य बनाने के हमारे ‘विकल्प रहित संकल्प’ को पूरा करने में आप सभी की रचनात्मक ऊर्जा का योगदान बेहद अहम होगा,” उन्होंने कहा। कार्यक्रम में प्रमुख सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी, पद्मश्री जागर गायक प्रीतम भरतवाण सहित देशभर के नामचीन सोशल मीडिया क्रिएटर्स मौजूद रहे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!