उत्तराखंड सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर खटीमा में क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन…. उत्तराखंड सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में खेल विभाग, उत्तराखंड तथा उधम सिंह नगर खेल विभाग के तत्वावधान में चकरपुर, खटीमा स्टेडियम में क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य खेलों को बढ़ावा देना और युवाओं को शारीरिक गतिविधियों के प्रति प्रोत्साहित करना था। प्रतियोगिता का आयोजन और प्रतिभागी प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग के लिए 5 किलोमीटर और महिला वर्ग के लिए 3 किलोमीटर दौड़ आयोजित की गई। इस रोमांचक स्पर्धा में कुल 64 पुरुष एवं 19 महिलाओं ने भाग लिया। प्रतिभागियों में युवाओं के साथ-साथ विभिन्न आयु वर्ग के धावकों का उत्साह भी देखने लायक था। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट जनों की उपस्थिति इस आयोजन में विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित