Breaking News

उत्तराखंड सरकार ने जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र कैंपस राजकीय जवाहरलाल नेहरू जिला अस्पताल में किया औचक निरीक्षण……

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- प्रकाश चन्द्र आयुक्त, दिव्यांग जन उत्तराखंड सरकार ने जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र कैंपस राजकीय जवाहरलाल नेहरू जिला अस्पताल रुद्रपुर उधम सिंह नगर में औचक निरीक्षण किया l दिव्यांगजन आयुक्त  ने जिला समाज कल्याण अधिकारी उधम सिंह नगर को निर्देशित किया की दिव्यांग जनों का सर्वे हेतु प्रभावी कार्ययोजना तैयार कर दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 की जागरूकता और दिव्यागता के प्रकार के बारे में प्रशिक्षण कराया जाए।

 

जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र उधम सिंह नगर के निरीक्षण में दिव्यांग जनों के आवागमन के संबंध में मार्ग अवरोध पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शीघ्र ही दिव्यांग जनों के लिए सुगम्य आवागमन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए.  साथ ही हाईवे पर एक जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र का साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिएl दिव्यांगजन आयुक्त जी ने बताया कि दिव्यांगजन आयुक्तकार्यालय द्वारा एक वेबसाइट डेवलप की गई है इस वेबसाइट पर सभी जिलों की डी डीआरसी कि जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

 

www.cduk.org.in  डीआरसी के नोडल श्री सतीश कुमार चौहान ने बताया कि दिव्यांग जन  मोटरेट ट्राई साइकिल ब अन्य सहायक उपकरण की मांग की जाती हैं परन्तु बजट के अभाव में उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है l इस पर दिव्यांगजन आयुक्त जी ने शीघ्र ही जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र उधम सिंह नगर से प्रोपोजल दिव्यांगजन आयुक्त कार्यालय को भेजने को कहा और डी डीआरसी की सभी सूचनाओं को दिव्यांगजन आयुक्त कार्यालय की वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए निर्देशित किया l

 

इस मौके पर श्री अमन अनिरुद्ध जिला समाज कल्याण अधिकारी उधम सिंह नगर डी डीआरसी का स्टाफ श्रीमती मीनाक्षी चौहान मोबिलिटी इंस्ट्रक्टरVI, वर्षा  स्पेशल एजुकेटर ऑटिज्म, सतीश कुमार चौहान स्पेशल एजुकेटर (idd), पारस बोहरा, सचिन आदि उपस्थित रहे

और पढ़ें

error: Content is protected !!