Breaking News

डीपीएस हल्द्वानी में ‘फादर क्रिकेट लीग 2025’ का रोमांच — टीम D बनी चैंपियन….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

डी.पी.एस. हल्द्वानी – “फादर क्रिकेट लीग 2025”

हल्द्वानी के प्रांगण में उत्साह और खेल भावना से भरपूर “फादर क्रिकेट लीग 2025” का सफल आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या महोदया द्वारा टॉस कर किया गया।

इस क्रिकेट लीग में अभिभावकगण की पाँच टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रारंभिक चरण के रोमांचक मुकाबलों के पश्चात टीम B और टीम D के मध्य फाइनल मैच खेला गया।

फाइनल में टीम B ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर्स में 7 विकेट पर 118 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम D ने शानदार प्रदर्शन किया और मात्र 6 ओवर्स में 2 विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाकर विजय प्राप्त की।

दोनों टीमों ने अत्यंत रोमांचक और खेल भावना से परिपूर्ण प्रदर्शन किया।
श्री अभिनव को उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन — 63 नॉटआउट रन और 2 विकेट — के लिए “मैन ऑफ द मैच” तथा “प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट” घोषित किया गया।
वहीं, श्री लोकेश को 4 विकेट लेने पर “बेस्ट बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट” चुना गया।

दर्शकों ने इस रोमांचक मुकाबले का भरपूर आनंद लिया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या, सभी कोऑर्डिनेटर्स, शिक्षकगण तथा अभिभावकगण की गरिमामयी उपस्थिति रही।

इस आयोजन का उद्देश्य अभिभावकों और विद्यालय परिवार के मध्य सौहार्द, खेल भावना और आपसी सहयोग को प्रोत्साहित करना रहा, जो पूरी तरह सफल सिद्ध हुआ।

और पढ़ें

error: Content is protected !!