Breaking News

नंधौर नदी में खनन कार्य शुरू एडीएम शैलेन्द्र सिंह नेगी ने पांचों गेटों पर लिया व्यवस्थाओं का जायज़ा….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी – जिले में लंबे इंतजार के बाद नंधौर नदी में खनन निकासी कार्य औपचारिक रूप से शुरू हो गया है। मंगलवार को अपर जिलाधिकारी (ADM) शैलेन्द्र सिंह नेगी ने खनन, राजस्व, वन और सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ नंधौर नदी के सभी पांचों गेटों का स्थलीय निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान ADM नेगी ने कहा कि खनन कार्य प्रदेश सरकार की राजस्व वृद्धि के साथ-साथ स्थानीय रोजगार और विकास से भी जुड़ा हुआ है, इसलिए इसे पूर्ण पारदर्शिता और निर्धारित नियमों के अनुसार संचालित किया जाना चाहिए। उन्होंने मौके पर उपस्थित खनन में लगे वाहन स्वामियों और श्रमिकों को सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए कार्य करने के निर्देश दिए।

एडीएम नेगी ने वन विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं और निकासी व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि किसी भी गेट पर अव्यवस्था या नियमों के उल्लंघन की स्थिति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि खनन कार्यों में आधुनिक ट्रैकिंग और सत्यापन प्रणाली को सुनिश्चित किया जाए ताकि अवैध खनन या ओवरलोडिंग जैसी गतिविधियों पर तुरंत नियंत्रण रखा जा सके।

उन्होंने इस दौरान सिंचाई विभाग द्वारा नंधौर नदी तट पर जारी बाढ़ सुरक्षा कार्यों का भी स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और समयसीमा बनाए रखने के निर्देश दिए। ADM नेगी ने कहा कि बाढ़ सुरक्षा कार्य न केवल खनन क्षेत्र की सुरक्षा के लिए जरूरी हैं बल्कि आसपास के गांवों और कृषि भूमि की रक्षा के लिए भी आवश्यक हैं।

इस मौके पर SDM राहुल साह, जिला खान अधिकारी राजभर सिंह, अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग दिनेश रावत, वन निगम के अनुभाग अधिकारी मोहन सिंह महरा और उपखंड अधिकारी वन अमित जोशी सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सभी गेटों पर निकासी कार्य की स्थिति, श्रमिक सुरक्षा, परिवहन मार्ग और मशीनरी संचालन की समीक्षा की।

ADM नेगी ने अंत में कहा कि खनन कार्य केवल राजस्व सृजन का माध्यम नहीं, बल्कि यह प्रशासनिक जिम्मेदारी का भी विषय है। इसलिए प्रत्येक विभाग आपसी समन्वय बनाकर कार्य करे ताकि खनन कार्य सुरक्षित, सुव्यवस्थित और पर्यावरण के अनुरूप संचालित हो सके।

और पढ़ें

error: Content is protected !!