Breaking News

काशीपुर में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई कार से 7 पेटी अंग्रेज़ी शराब बरामद, ग्राम गिनी में भी छापा….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर – आबकारी आयुक्त के आदेश एवं संयुक्त आबकारी आयुक्त, कुमाऊँ मंडल के निर्देश पर चलाए जा रहे रोड चेकिंग और प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में गठित संयुक्त टीम ने गुरुवार को दो अलग-अलग कार्रवाइयाँ करते हुए अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद की। कार्रवाई में काशीपुर, बाजपुर, रुद्रपुर क्षेत्र-1 एवं जनपदीय प्रवर्तन दल की टीमें शामिल रहीं।

पहली कार्रवाई मुरादाबाद–काशीपुर मुख्य मार्ग पर की गई, जहाँ रोड चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध क्रेटा वाहन (संख्या – जाँचाधीन) को रोकने का प्रयास किया गया। वाहन चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन टीम ने राजकीय डिज़ाइन सेंटर, काशीपुर के पास घेरा-बंदी कर वाहन को रोक लिया। तलाशी के दौरान वाहन से ब्लेंडर प्राइड ब्रांड की कुल 07 पेटियाँ अवैध शराब बरामद की गईं — जिनमें 03 पेटियाँ Blender Pride 750 ml, 02 पेटियाँ Blender Pride Blue 750 ml, और 02 पेटियाँ Blender Pride Blue 375 ml शामिल थीं।

वाहन चालक मुकुल कुमार पुत्र विजय पाल वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह इन मदिरा पेटियों को मुनाफे के लिए अवैध रूप से परिवहन कर रहा था। इस पर उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और वाहन को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया गया।

दूसरी कार्रवाई में ग्राम गिनी क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर दबिश दी गई। अभियुक्त ठाकुर दास के घर से अवैध शराब का भंडारण करते हुए 15 बोतल Hayward बीयर (500 ml) और 14 बोतल देशी शराब (8 PM Gold) बरामद की गईं। अभियुक्त वैध परिवहन या भंडारण दस्तावेज़ प्रस्तुत नहीं कर सका। इस पर उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई।

इन दोनों अभियानों में आबकारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह बिष्ट, बृजेश जोशी, सिपाही कैलाश भट्ट, कृष्णचंद आर्य, अंजलि गुबाई, नैनिका राणा सहित बाजपुर, रुद्रपुर एवं जनपदीय प्रवर्तन दल के कर्मी शामिल रहे।

आबकारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि विभाग द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, भंडारण और परिवहन के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है और आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाइयाँ जारी रहेंगी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!