रुद्रपुर – आगामी निर्वाचन तैयारियों के मद्देनज़र जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने शुक्रवार को ईवीएम वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा प्रबंधन, सीसीटीवी निगरानी प्रणाली और अग्निशमन उपकरणों की स्थिति का बारीकी से जायज़ा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि ईवीएम वेयरहाउस की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सहायक निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिए कि परिसर की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए और सभी तकनीकी उपकरण, जैसे सीसीटीवी कैमरे व फायर सेफ्टी सिस्टम, पूरी तरह क्रियाशील रहें।

डीएम भदौरिया ने अधिकारियों को हिदायत दी कि वेयरहाउस के आसपास किसी भी अनधिकृत व्यक्ति की आवाजाही पर सख्त निगरानी रखी जाए तथा प्रवेश केवल अधिकृत कर्मियों को ही दिया जाए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नियमित निरीक्षण और सतर्क निगरानी आवश्यक है।
इस मौके पर भाजपा प्रतिनिधि योगेश वर्मा, आप पार्टी की किरण पांडे विश्वास, सहायक निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र अधिकारी, एवं सुरक्षा कर्मी उपस्थित रहे।

Skip to content










