काठगोदाम – देशभर में बढ़ती सुरक्षा चुनौतियों और हालिया आतंकी घटनाओं को देखते हुए एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. के निर्देशन में शुक्रवार को काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर बड़े पैमाने पर हाई-अलर्ट मॉक ड्रिल आयोजित की गई। इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य संभावित आतंकी हमले की स्थिति में सुरक्षा बलों की तैयारी और समन्वय का परीक्षण करना था।
ड्रिल के दौरान परिकल्पना के अनुसार एक व्यक्ति आसिफ ने जीआरपी काठगोदाम को सूचना दी कि प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर हथियारबंद आतंकियों द्वारा फायरिंग की जा रही है और वे दक्षिणी छोर की ओर भाग रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस कंट्रोल रूम अलर्ट हो गया और सभी अधिकारी तुरंत सक्रिय हो गए।

पुलिस अधीक्षक नगर मनोज कुमार कत्याल ने हाई-अलर्ट घोषित करते हुए पूरे स्टेशन क्षेत्र की घेराबंदी का आदेश दिया। क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी अमित कुमार तुरंत टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे स्टेशन परिसर को सील कराते हुए सशस्त्र बलों की तैनाती बढ़ा दी।
ड्रिल के दौरान परिकल्पना के मुताबिक आतंकियों ने तीन लोगों को प्लेटफॉर्म नंबर-1 के वेटिंग रूम में बंधक बना लिया था। स्थिति को देखते हुए आतंकवाद निरोधक दस्ते ने ऑपरेशन की कमान संभाली और तेज कार्रवाई करते हुए दो आतंकियों को ढेर कर दिया, जबकि एक आतंकी घायल मिला और एक को जिंदा पकड़ा गया। सभी बंधकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
ड्रिल में आगे बताया गया कि पकड़े गए आतंकी ने प्लेटफॉर्म-1 के टिकट घर के पास बम लगाए जाने की जानकारी दी। तुरंत स्टेशन को खाली कराया गया और बम डिस्पोजल टीम (BDT) ने मौके पर पहुंचकर बम को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया।
पूरे ऑपरेशन के दौरान सभी सुरक्षा एजेंसियों ने बेहतरीन समन्वय का प्रदर्शन किया। मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट, अग्निशमन विभाग, RPF, GRP, बम निरोधक दस्ते, फायर ब्रिगेड, SDRF, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, मेडिकल टीम, और स्टेशन अधीक्षक काठगोदाम की टीमें मौजूद रहीं।
एसएसपी डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने बताया कि यह मॉक ड्रिल सुरक्षा बलों की तत्परता और आपसी समन्वय को परखने के लिए एक महत्वपूर्ण अभ्यास था। उन्होंने कहा कि आपात स्थिति में किसी भी खतरे से निपटने के लिए नैनीताल पुलिस पूरी तरह तैयार है और इस तरह के अभ्यास आगे भी जारी रहेंगे।

Skip to content










