प्रशासन ज़िला ऊधम सिंह नगर द्वारा सामिआ लेक सिटी के एक भूखंड के नीलामी कर वसूली के बारे में सामिआ मैनेजमेंट को केवल ये कहना है कि उपरोक्त भूमि पहले ही काफ़ी समय पूर्व बिक चुकी है । तथा भूस्वामियों ने उपरोक्त भूमि पर नीलामी के ख़िलाफ़ पहले से सामिआ एवं तहसील रूद्रपुर सदर पर मुक़दमा दर्ज किया है
और मैटर सब्जूडिस है तो कोई भी बयान ठीक नहीं है सामिआ ने अधिकांश भुगतान तहसील के खाते में भी किया है और काफ़ी भुगतान आर सी की डायरेक्ट सामिआ से भी लोगों ने प्राप्त की है जिसकी सूचना तहसील एवं माननीय रेरा को दे दी गई है बकाया भुगतान का शीघ्र निस्तारण किया जाएगा जो तहसील द्वारा प्रकाशित देनदारी से काफ़ी कम है ।


Skip to content











