हल्द्वानी – (निशा) एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी में आये दिन एडमिशन को लेकर छात्र हंगामा करते रहते है | छात्रों के हंगामे और विरोध को देखते हुए कॉलेज प्रबंधन ने प्रशासन से पुलिस फोर्स की मांग की है। प्राचार्य डॉ. बीआर पंत और परीक्षा प्रभारी डॉ. महेश कुमार ने एसपी सिटी को इस विषय की जानकारी देते हुए एक चिट्ठी भेजी है | उन्होंने पुलिस प्रशासन को इस विषय में अवगत कराते हुए कहा कि एमबीपीजी कॉलेज में परीक्षाएं चल रहे हैं। साथ ही प्रवेश प्रक्रिया चलने से छात्रों का अत्यधिक दबाव होने के कारण परीक्षाओं में व्यवधान हो रहा है। इस कारण पुलिस बल की तैनाती जरूरी है। एमबीपीजी कॉलेज में सत्र 2021-22 के लिए चल रही प्रवेश प्रक्रिया में बृहस्पतिवार को स्नातक प्रथम वर्ष में 60 छात्र-छात्राओं के दाखिले किए गए। वहीँ प्रवेश प्रभारी डॉ. पंकज कुमार ने बताया कि बीए प्रथम वर्ष में अब तक 947, बीकॉम में 436, बीएससी पीसीएम ग्रुप में 353 और बीएससी जेडबीसी ग्रुप में 370 दाखिले हो चुके हैं।

Skip to content











