Breaking News

रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक…. उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार…. नैनीताल में बड़ा हादसा: पर्यटकों से भरी XUV 700 गहरी खाई में गिरी, SDRF ने चलाया रेस्क्यू, 7 लोग सुरक्षित निकाले…. बनभूलपुरा केस पर सुप्रीम सुनवाई आज, हल्द्वानी में अलर्ट SSP मंजुनाथ टीसी मैदान में, 17 गिरफ्तार…. रुद्रपुर अनाज मंडी की दुर्दशा पर भड़के पूर्व विधायक ठुकराल बोले, “भ्रष्टाचार की जांच हो, आढ़तियों को मिले हक़”….

दरिंदगी की सारी हदें पार,पांच साल की बच्ची के साथ किया दुष्कर्म

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – (निशा) रामनगर में एक पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है | बताया जा रहा है कि अंकित नाम का एक युवक बच्ची को चॉकलेट खिलाने के बहाने अपने साथ ले गया | बच्ची बुधवार शाम पांच बजे से लापता हो गई थी। पुलिस रात भर ढूंढती रही लेकिन बच्ची का कुछ पता नहीं चल पाया | इस विषय में रामनगर सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने बतायाएक बस्ती से बुधवार शाम पांच बचे पांच वर्षीय बच्ची के लापता होने की सूचना मिली थी। एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी और एसपी सिटी जगदीश चंद्र के निर्देश पर कालाढूंगी सहित आसपास के थानों की पुलिस को भी बच्ची की तलाश के लिए बुलाया गया था | वहीँ रातभर पुलिस की 12 टीमें बच्ची को नदी किनारे, बाग बगीचों और जंगल में ढूंढते रहे लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया | वहीँ गुरूवार सुबह मुरादाबाद निवासी अंकित कुमार को काशीपुर रोड में स्थित एक प्लाईवुड फैक्टरी से बच्ची के साथ निकलता दिखाई दिया तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी | सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने अंकित को गिरफ्तार कर लिया वहीँ परिजनों की तहरीर पर अंकित के खिलाफ धारा 363, 376 में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। इसी क्रम में सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि बच्ची ने पूछताछ में पुलिस को कुछ नहीं बताया लेकिन उसकी मा के पूछने पर बच्ची ने बताया कि वह उसे चॉकलेट खिलाने के बहाने ले गया था | बच्ची ने जब अपनी मा से पेट म दर्द की शिकायत की तो उसका मेडिकल कराया गया | मेडिकल में बच्ची के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई है | बताया जा रहा है आरोपी युवक प्लाईवुड फैक्टरी में काम करता था |

और पढ़ें

error: Content is protected !!