मालधन-(एस.एम.साहिल) मालधन के चंद्रनगर में लम्बे समय से सस्ता गल्ला की दुकान को लेकर जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था | लगभग 450 परिवारों को राशन लेने के लिए 2 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था | वहीँ चंद्रनगर में सस्ता गल्ला दुकान खुलने से ग्रामीणों में खुशी देखने को मिली | इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि इन्दर रावत ने चंद्रनगर में सस्ता गल्ला दुकान का रीबन काट कर उद्घाटन किया। अब जल्द ही ग्रामीणों को राशन मिलना शुरू हो जयगा । उन्होंने कहा ग्रामीणों को पिछले डेढ़ साल से सस्ता गल्ला राशन के लिए परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा था | जिसका अब निस्तारण किया जा चूका है |राजकुमार के नाम से सस्ता गल्ला की दुकान नामित हुई हैं और में समझता हूँ कि इसका संचालन ये बहुत अच्छी तरह से करेंगे जिससे जनता को परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

Skip to content











