Breaking News

होम स्टे योजना में पारंपरिक शैली के आवेदनों को मिलेगी प्राथमिकता : जिलाधिकारी प्रशांत आर्य….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी – जिलाधिकारी प्रशांत आर्य की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला परामर्शदात्री एवं जिला पुनरीक्षण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में वित्तीय समावेशन, कृषि ऋण, सरकारी योजनाओं की प्रगति, बैंकिंग सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण और आत्मनिर्भरता से जुड़ी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बैंकर्स को निर्देश दिए कि ऋण-जमा अनुपात (Credit Deposit Ratio) में सुधार लाया जाए और अधिक से अधिक किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) से जोड़ा जाए, ताकि वे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जैसी लाभकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वरोजगारपरक योजनाओं से जोड़ा जाए और इसके लिए उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जाएं।

जिलाधिकारी ने लीड बैंक मैनेजर को निर्देशित किया कि जिन बैंकों का ऋण-जमा अनुपात कम है, उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए। बैठक में पीएनबी के जनपद नोडल अधिकारी की अनुपस्थिति पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि भविष्य में सभी अधिकारियों और प्रतिनिधियों की उपस्थिति बैठक में अनिवार्य होगी।

डीएम प्रशांत आर्य ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय होम स्टे योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले केवल उन्हीं आवेदकों को प्राथमिकता दी जाए, जो अपने भवनों का नक्शा पारंपरिक पहाड़ी शैली में तैयार करवाएं और योजना के अंतर्गत उसी शैली में निर्माण कार्य करें। उन्होंने कहा कि यह पहल प्रदेश की पारंपरिक वास्तुकला और सांस्कृतिक पहचान को संरक्षित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

बैठक में जिलाधिकारी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल संचालन को बढ़ावा देने पर भी बल दिया और बैंकों को ऐसे आवेदनों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए, जिससे जनपद में हरित परिवहन (Green Mobility) को प्रोत्साहन मिल सके।

इसके अलावा, डीएम ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना तथा दीनदयाल उपाध्याय होम स्टे योजना की गहन समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पारदर्शी और समयबद्ध ढंग से पहुँचे।

बैठक में फसलों के बीमा क्लेम को लेकर भी विस्तृत समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसानों को नियमानुसार बीमा दावा समय पर उपलब्ध कराया जाए। इस दौरान यह जानकारी दी गई कि ग्राम तियां और कलोगी (तहसील बड़कोट) में जिला सहकारी बैंक की नई शाखा खोलने की प्रक्रिया प्रगति पर है, जिससे आसपास के 21 गांवों के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जय भारत सिंह, अपर जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र, लीड बैंक मैनेजर ब्रह्मानंद सिंह, एजीएम नाबार्ड पारित गुप्ता, मुख्य कृषि अधिकारी एस.एस. वर्मा, सीएचओ रजनीश सिंह, महाप्रबंधक उद्योग केंद्र शैली डबराल, जिला पर्यटन अधिकारी के.के. जोशी, जीएम डीसीबी मुकेश महेश्वरी सहित विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक और अधिकारी उपस्थित रहे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!