रुद्रपुर के आर्ष यादव ने जीता गोल्ड हैमर थ्रो में कॉलेज के इतिहास की पहली उपलब्धि….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर – सरदार भगत सिंह राजकीय महाविद्यालय, रुद्रपुर के बीए तृतीय सेमेस्टर के छात्र आर्ष यादव ने कुमाऊँ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतरमहाविद्यालयीय खेल एवं एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 7.5 किलोग्राम हैमर थ्रो में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता है। आर्ष की इस उपलब्धि से महाविद्यालय, शहर और उधम सिंह नगर जिले का नाम गर्व से ऊंचा हुआ है। यह महाविद्यालय के इतिहास में पहली बार है जब किसी छात्र ने हैमर थ्रो में स्वर्ण पदक हासिल किया है।

इस उल्लेखनीय सफलता पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. सर्वजीत सिंह यादव, खेल प्रबंधक राजेश कुमार और पीटीआई लोकेश पांडे ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि आर्ष ने कड़ी मेहनत और निरंतर अभ्यास से यह उपलब्धि प्राप्त की है। उन्होंने बताया कि आर्ष महाविद्यालय के उन चुनिंदा छात्रों में शामिल हो गए हैं जिन्होंने खेलों में महाविद्यालय का नाम राज्य स्तर पर चमकाया है। सभी प्रोफेसरों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं ने आर्ष को भविष्य में राष्ट्रीय स्तर पर भी स्वर्ण पदक जीतने की शुभकामनाएं दीं।

आर्ष यादव के पिता अनुराग सिंह, उत्तराखंड पुलिस में सीनियर सब-इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। बेटे की सफलता पर उन्होंने अत्यंत खुशी व्यक्त की। उल्लेखनीय है कि अनुराग सिंह स्वयं भी उत्कृष्ट खिलाड़ी रहे हैं। वर्ष 2015 में चंपावत में नियुक्ति के दौरान वे उत्तराखंड पुलिस की ओर से राष्ट्रीय पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता, दिफू (असम) में प्रतिभाग कर चुके हैं। इसके अलावा वे रिवॉल्वर-पिस्टल शूटिंग में गोल्ड और राइफल शूटिंग में सिल्वर मेडल जीत चुके हैं। खेलों की यह परंपरा अब उनके पुत्र आर्ष में भी दिखाई दे रही है, जो आगे और ऊंचाइयों को छूने की क्षमता रखते हैं।

आर्ष की इस उपलब्धि से न केवल महाविद्यालय में उत्साह का वातावरण है, बल्कि रुद्रपुर के खेल प्रेमियों में भी खुशी की लहर है। स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया और अलग-अलग माध्यमों से आर्ष को बधाइयाँ भेजकर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। महाविद्यालय प्रबंधन का कहना है कि यदि आर्ष को उन्नत प्रशिक्षण और संसाधनों का सहयोग मिलता रहा, तो वे भविष्य में राज्य और देश के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पदक जीत सकते हैं।

और पढ़ें

error: Content is protected !!