Breaking News

BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक…. उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार….

उत्तराखंड की कला-संस्कृति को मिलेगा नया आयाम सीएम धामी से मिले IGNCA अध्यक्ष राम बहादुर राय….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

नई दिल्ली – इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (IGNCA) के अध्यक्ष एवं देश के वरिष्ठ पत्रकार राम बहादुर राय ने बुधवार को नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड निवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान दोनों के बीच उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर, पारंपरिक कला, लोक संस्कृति और साहित्य के संरक्षण व संवर्धन से जुड़े विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री धामी ने राय का स्वागत करते हुए कहा कि उत्तराखंड अपनी अद्वितीय सांस्कृतिक विरासत, लोक कलाओं और पारंपरिक लोकजीवन के लिए देश और दुनिया में विशेष पहचान रखता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इन परंपराओं को संरक्षित करने और नई पीढ़ी तक पहुँचाने के लिए व्यापक स्तर पर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि IGNCA जैसे राष्ट्रीय संस्थान के सहयोग से उत्तराखंड की कला, संगीत, साहित्य और संस्कृति के राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसार को और गति मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की लोक कलाएँ—जागर, छोलिया, थड़िया, रामलीला, लोक वाद्य और हस्तकला—राज्य की पहचान का अभिन्न हिस्सा हैं। इन कलाओं को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार विभिन्न योजनाओं, नीतियों और उत्सवों के माध्यम से निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक धरोहरों का संरक्षण केवल परंपरा का सम्मान ही नहीं, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए मूल्यवान विरासत का संवहन भी है।

आईजीएनसीए अध्यक्ष राम बहादुर राय ने उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक पृष्ठभूमि की सराहना करते हुए कहा कि देश की सांस्कृतिक विविधता में उत्तराखंड का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने आश्वासन दिया कि IGNCA उत्तराखंड की सांस्कृतिक अभिव्यक्तियों को राष्ट्रीय मंच देने और उन्हें अधिक व्यापक पहचान दिलाने के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करेगा।

और पढ़ें

error: Content is protected !!