देहरादून : कमरे में मिले तीन युवकों के शव,दम घुटने से मौत….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

देहरादून – देहरादून के त्यूणी तहसील के भूठ गांव से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। रविवार सुबह राजकीय हाईस्कूल के एक कमरे में काम करने आए डिरनाड गांव के तीन युवक मृत मिले। तीनों राज मिस्त्री का काम करते थे और कई दिनों से गांव में रहकर निर्माण कार्य कर रहे थे।

ग्रामीणों ने बताया कि सुबह काफी देर तक दरवाजा न खुलने और कमरे से तेज एलपीजी गैस की गंध आने पर सूचना प्रशासन को दी गई। नायब तहसीलदार सरदार सिंह राणा की टीम मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो तीनों युवक अचेत अवस्था में मिले। जांच में पता चला कि तीनों की मौत हो चुकी थी और गैस सिलिंडर पूरी तरह खाली था।

मृतकों की पहचान प्रकाश, संजय (दोनों सगे भाई) और उनके रिश्तेदार संदीप के रूप में हुई है। राजस्व पुलिस की शुरुआती जांच में मामला गैस लीकेज से दम घुटने का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!