Breaking News

हल्द्वानी में नैनीताल रोड चौड़ीकरण पर तेज़ी तीनपानी से मंडी तक 320 अतिक्रमणों पर लगा लाल निशान, प्रशासन सख्त मोड में….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी – शहर में लंबे समय से प्रतीक्षित नैनीताल रोड चौड़ीकरण परियोजना अब रफ्तार पकड़ चुकी है। शुक्रवार को जिला प्रशासन ने तीनपानी बाईपास से मंडी तक लगभग 320 अतिक्रमणों पर लाल निशान लगाकर कार्रवाई की शुरुआत कर दी। ये सभी निर्माण 10 किलोमीटर लंबे उस हिस्से में हैं जिसे 24 मीटर चौड़ा किया जाना प्रस्तावित है।

अतिक्रमण हटाने के बाद यूयूएसडीए (UUSDA) द्वारा सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि परियोजना का उद्देश्य केवल सड़क चौड़ीकरण ही नहीं, बल्कि हल्द्वानी की मुख्य यातायात धारा को सुगम बनाना और शहर के प्रवेश मार्गों पर जाम की समस्या को समाप्त करना भी है।

यह परियोजना एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) के सहयोग से चलाई जा रही है। नैनीताल रोड के साथ-साथ कालाढूंगी रोड पर भी चौड़ीकरण और आधारभूत संरचना के विकास का कार्य प्रस्तावित है। सिंचाई विभाग ने बताया कि नहर को शिफ्ट करने के लिए लगभग 6 मीटर अतिरिक्त भूमि की आवश्यकता होगी, जिसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

लाल निशान लगने के बाद स्थानीय निवासियों में हलचल बढ़ गई है। दशकों पुराने मकानों और दुकानों पर निशान पड़ने से लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर सड़क की चौड़ाई कम करने और पुनर्वास की मांग उठाई है।

हालांकि, डीएम ललित मोहन रयाल ने स्पष्ट कर दिया है कि परियोजना किसी भी हाल में रुकेगी नहीं। उन्होंने कहा —

“सड़क चौड़ीकरण शहर के भविष्य से जुड़ी योजना है। चिन्हित अतिक्रमणों को नियमों के अनुसार जल्द हटाया जाएगा और प्रभावितों की समस्याओं का समाधान प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत किया जाएगा।” जिला प्रशासन ने राजस्व, सिंचाई और निर्माण एजेंसियों को संयुक्त रूप से काम करने के निर्देश दिए हैं ताकि भूमि विवाद या तकनीकी अड़चनों के कारण परियोजना में कोई देरी न हो।

और पढ़ें

error: Content is protected !!