Breaking News

उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार…. नैनीताल में बड़ा हादसा: पर्यटकों से भरी XUV 700 गहरी खाई में गिरी, SDRF ने चलाया रेस्क्यू, 7 लोग सुरक्षित निकाले…. बनभूलपुरा केस पर सुप्रीम सुनवाई आज, हल्द्वानी में अलर्ट SSP मंजुनाथ टीसी मैदान में, 17 गिरफ्तार…. रुद्रपुर अनाज मंडी की दुर्दशा पर भड़के पूर्व विधायक ठुकराल बोले, “भ्रष्टाचार की जांच हो, आढ़तियों को मिले हक़”…. रुद्रपुर में विधिक साक्षरता शिविर छात्रों ने लिया भ्रष्टाचार के खिलाफ सजग रहने का संकल्प…. उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”….

12 वीर नारियों और युद्ध में पदक जीतने वाले पूर्व सैनिकों को किया सम्मानित….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार – पूर्व सैनिक संघर्ष समिति की ओर से सोमवार को संगठन का दूसरा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर 12 वीर नारियों और युद्ध में पदक जीतने वाले पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया।पदमपुर स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में आयोजित स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी निहारिका सेमवाल ने किया। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों ने देश की सीमाओं की रक्षा की है और अब हम उनकी सेवा के लिए तत्पर हैं। उन्होंने पूर्व सैनिक संघर्ष समिति के प्रयासों की सराहना की। विशिष्ट अतिथि कर्नल एसपी भट्ट (से.नि.), फेडरेशन ऑफ वेटर्न एसोसिएशन के प्रतिनिधि नरेश कुमार ने सदस्यों को स्थापना दिवस की बधाई दी।

समिति के अध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह रावत ने अतिथियों और पूर्व सैनिकों का स्वागत किया। सचिव मदन सिंह नेगी ने समिति के पिछले दो वर्षों की गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस मौके वीर नारियों और युद्ध में पदक जीतने वाले पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया। पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं। मंच का संचालन सुभाष कुकरेती व दीपक रावत ने संयुक्त रूप से किया।इन्हें किया गया सम्मानित शहीद हवलदार स्व. राजेंद्र सिंह की धर्मपत्नी शशि रावत, वीर चक्र विजेता शहीद हवलदार स्व. बुद्धिबल्लभ बेबनी की धर्मपत्नी राजेश्वरी बेबनी, शहीद हवलदार स्व. कमल सिंह की धर्मपत्नी रंजीता देवी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व सैनिक की पत्नी विमला देवी, युद्ध पदक विजेता सेवानिवृत्त कैप्टन भगत सिंह राणा, सेवानिवृत्त हवलदार निरंजन चौहान, सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर केशर सिंह बिष्ट, राजेंद्र सिंह राणा, दरबान सिंह, बिशन सिंह, फतेह सिंह, मोहन सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!