Breaking News

कोटद्वार की रिया खत्री राष्ट्रीय स्तरीय जूनियर फुटबॉल में करेगी उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व……

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- उत्तराखण्ड की बेटियां अब हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रही है। सेना में जाकर देश की सुरक्षा करना हो या खेल के मैदान में अपना दमखम दिखाना हो वह हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं। एक बार फिर एक बेटी ने  जनपद पौड़ी  और राज्य को गौरवान्वित किया है। पौड़ी जनपद के शहर कोटद्वार उमरावनगर मोटाढाक की निवासी रिया खत्री का उत्तराखण्ड फुटबॉल टीम में चयन हुआ है। जो अब एक अगस्त को बेंगलुरु में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड टीम की ओर से खेलने वाली है।

 

बता दें, रिया खत्री अभी कक्षा 9 वीं की छात्रा है जो बाल भारती पब्लिक स्कूल में अध्यनरत है। रिया के पिता नायब सूबेदार अर्जुन सिंह  खत्री भारतीय सेना  में कार्यरत हैं जबकि उनकी माता सुनीता खत्री गृहणी है। रिया ने 19 जुलाई को देहरादून में राज्य स्तरीय टीम के चयन में ट्रायल दिया था जिसके पश्चात उन्हें दो सप्ताह के शिविर के बाद चयनित किया गया  । रिया ने पिछले वर्ष सब जूनियर अंडर 14 में भी उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व किया था उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता , अपनी कोच श्रृष्टि भंडारी शारीरिक प्रशिक्षक सतीश मौर्या एवं खेल को प्रोत्साहित करने वाले अपने विद्यालय मैनेजमेंट को दिया है l

 

रिया की इस उपलब्धि पर उन्हें अंतराष्ट्रीय फुटबॉल कोच श्री सुनील रावत  खेल संघ संरक्षक श्री धीरेन्द्र कंडारी, श्री गिरिराज सिंह रावत जी पूर्व पार्षद  बॉक्सिंग में राष्ट्रीय पदक विजेता सौरव नौडियाल ने  बधाई प्रेषित की है। ऑफिस सचिव ऋतिक नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड का पहला मुकाबला 1 अगस्त को  पंजाब , 3 अगस्त को तेलंगाना और लीग का  अंतिम मुकाबला 5 अगस्त को असम के खिलाफ खेलेंगी l  जिला फुटबॉल संघ पौड़ी  की ओर से रिया और उत्तराखंड टीम  को बधाई व शुभकामनाएं।

और पढ़ें

error: Content is protected !!