पंतनगर/रुद्रपुर- पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने आज पंतनगर विश्वविद्यालय के कुलपति मनमोहन सिंह चौहान और मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कृषि मंत्री एवं प्रभारी मंत्री गणेश जोशी द्वारा निर्देशित एक महत्वपूर्ण पत्र सौंपा। पत्र में यह निर्देश दिया गया था कि अंबेडकर पार्क पंतनगर में संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अनापत्ति प्रदान की जाए।
पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कुलपति मनमोहन सिंह चौहान को यह पत्र सौंपते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन से शीघ्र अनापत्ति प्रदान करने का अनुरोध किया। कुलपति चौहान ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल कार्रवाई करने का आश्वासन दिया और विश्वविद्यालय प्रशासन को अनापत्ति शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके बाद, राजेश शुक्ला ने मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार से भी मुलाकात की और जिला योजना के तहत अंबेडकर पार्क पंतनगर में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने के लिए प्रभारी मंत्री द्वारा निर्देशित पत्र उन्हें सौंपा।

उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी से इस मामले में त्वरित कार्यवाही करने का निवेदन किया। इस पहल का उद्देश्य संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की विरासत को सम्मानित करना और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करना है। अंबेडकर पार्क में उनकी प्रतिमा की स्थापना से विश्वविद्यालय परिसर में एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर का निर्माण होगा, जो छात्रों और स्थानीय समुदाय के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।

Skip to content











