रुद्रपुर- विद्युत कटौती और लो वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने की मांग को लेकर आज वार्ड नंबर 32 -33 भूरा रानी और सिंह कॉलोनी के दर्जनों ग्रामीणों ने नगर निगम के सामने विद्युत विभाग पहुंचकर अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा। दिए गए ज्ञापन में उन्होंने बताया कि लगातार अघोषित कटौती और लो वोल्टेज से लोग दुखी हो चुके हैं और विभाग के अधिकारियों द्वारा अनदेखी की जा रही है। जिसके चलते लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है ।
बिजली न होने कारण पानी की समस्या भी खड़ी हो गई है और भोजन बनाने के लिए भी परेशान होना पड़ रहा है। इस भीषण गर्मी में बच्चों के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ रहा है ।भाजपा नेता चुघ ने कहा कि भूरा रानी में नया फीडर बनकर तैयार है लेकिन उसे लाइनों से नहीं जोड़ा गया उन्होंने कहा कि यह फीडर तत्काल शुरू किया जाए ।

उन्होंने बताया कि दानपुर नवोदय में उच्च क्षमता के फीडर हैं ऐसे में जाफरपुर धौलपुर में भी एक नया फीडर लगाया जाए। ताकि भूरा रानी सिंह कॉलोनी के लोगों को विद्युत समस्या से निजात मिल सके। साथ ही उन्होंने कहा कि खेड़ा उच्च प्राथमिक विद्यालय के ऊपर से 11000 की विद्युत लाइन जाती है जिससे हादसा होने का खतरा बना रहता है। ऐसे में कोई जनहानि ना हो इसलिए उस विद्युत लाइन को वहां से हटाया जाए।

Skip to content











