Breaking News

उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”…. कृषि से रक्षा तक, युवा तकनीक से रचेंगे नए भारत की कहानी IIT रुड़की में शुरू हुआ स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025…. सीएम धामी बोले – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब “सोशल चेंज मेकर्स”, समाज में ला सकते हैं बड़ा बदलाव…. देहरादून में नर्सिंग भर्ती विवाद ने पकड़ा तूल महिला कॉन्स्टेबल का प्रदर्शनकारी नर्सिंग अधिकारी पर थप्पड़, वीडियो वायरल…. हाईकोर्ट की फटकार: सूखाताल झील सौंदर्यीकरण में देरी क्यों? तीन महीने में रिपोर्ट न देने पर DDA को लगाई लताड़…. उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं पर हाईकोर्ट का बड़ा एक्शन एक सप्ताह में सरकार से मांगी प्रगति रिपोर्ट….

हल्द्वानी अलर्ट मोड पर: 10 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई, पुलिस ने सख्त किए सुरक्षा इंतज़ाम….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी – बनभूलपुरा रेलवे भूमि प्रकरण पर 10 दिसंबर को होने वाली सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई को लेकर हल्द्वानी में सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्थाएं पूरी तरह से बदल दी गई हैं। यह सुनवाई बेहद निर्णायक और संवेदनशील मानी जा रही है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट का फैसला न केवल बनभूलपुरा क्षेत्र बल्कि हजारों प्रभावित परिवारों के भविष्य की दिशा तय करेगा। पिछली सुनवाई 2 दिसंबर को एसआईआर पर लंबी बहस के चलते अधूरी रह गई थी। इस बार मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत, न्यायमूर्ति उज्ज्वल भुयान और न्यायमूर्ति नोंग्मीकाम कोटिश्वर सिंह की तीन सदस्यीय बेंच मामले की सुनवाई करेगी।

इस संभावित निर्णय के मद्देनज़र नैनीताल पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। एसएसपी डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने जिले के तमाम अधिकारियों के साथ सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की और स्पष्ट निर्देश दिए कि कानून-व्यवस्था में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं होनी चाहिए। एसएसपी ने कहा, “कानून व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता है, गड़बड़ी फैलाने वालों को किसी भी हाल में नहीं छोड़ा जाएगा।”

बनभूलपुरा क्षेत्र में प्रवेश सख्त नियंत्रित रहेगा। बिना लोकल आईडी वाले व्यक्तियों का कोर जोन में प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में बैरिकेडिंग पूरी कर ली है और हर एंट्री पॉइंट पर सघन चेकिंग जारी है। संदिग्ध व्यक्तियों पर पाबंद मुचलका कार्रवाई की जा रही है। वहीं, किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए बम निष्क्रिय दस्ता (BDS) और एंटी-रॉयट स्क्वॉड को तैनात किया गया है। 9 दिसंबर को पुलिस और प्रशासन की ओर से शहर में फ्लैग मार्च भी किया जाएगा।

पुलिस की साइबर सेल और सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम भी सक्रिय कर दी गई है। अफवाह, भ्रामक पोस्ट या भड़काऊ संदेश फैलाने वालों पर तत्काल कठोर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में एसपी क्राइम/ट्रैफिक डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल, एसपी दूरसंचार रेवाधर मठपाल, सीओ हल्द्वानी अमित कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। सुनवाई के दिन 10 दिसंबर को सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक पूरे नैनीताल जिले में विशेष ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू रहेगा। सभी भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा और जनपद की सीमाओं पर ही रोक दिया जाएगा।

ट्रैफिक और डायवर्जन प्लान:

रामपुर, रुद्रपुर, बरेली, सितारगंज, बाजपुर और काशीपुर से आने वाले वाहनों को पंतनगर, नगला तिराहा, किच्छा, सितारगंज और खटीमा मार्गों की ओर डायवर्ट किया जाएगा। किसी भी वाहन को नैनीताल जिले में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। पर्वतीय जनपदों की ओर जाने वाले वाहन टनकपुर-चंपावत रोड का प्रयोग करेंगे।

शहर हल्द्वानी में ट्रैफिक व्यवस्था:

रामपुर रोड, बरेली रोड और बाजपुर रोड से आने वाले वाहनों को तीनपानी फ्लाईओवर, गौलापार रोड, पंचक्की तिराहा, और नारीमन तिराहा मार्ग से डायवर्ट किया गया है। नैनीताल से हल्द्वानी लौटने वाले वाहनों को रूसी बाईपास और कालाढूंगी रोड से होकर आने की सलाह दी गई है। बनभूलपुरा क्षेत्र में पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। गौलापुल, ताज चौराहा, रेलवे स्टेशन तिराहा, मंगलपड़ाव, घास मंडी और इन्द्रानगर फाटक की ओर सभी वाहनों का आवागमन वर्जित रहेगा।

प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि 10 दिसंबर को अनावश्यक रूप से यात्रा करने से बचें, ट्रैफिक नियमों का पालन करें और सोशल मीडिया पर फैलने वाली किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि स्थिति पर चौबीसों घंटे निगरानी रखी जा रही है और किसी भी अप्रिय परिस्थिति से निपटने के लिए पुलिस, एसडीआरएफ, अग्निशमन और स्वास्थ्य टीमें तैयार हैं। इस बीच, हल्द्वानी और आसपास के क्षेत्रों में जनता की नज़र अब सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर टिकी है — जहाँ से आने वाला फैसला न केवल बनभूलपुरा, बल्कि पूरे प्रदेश की सामाजिक और प्रशासनिक स्थिति को प्रभावित करेगा।

और पढ़ें

error: Content is protected !!