Breaking News

उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”…. कृषि से रक्षा तक, युवा तकनीक से रचेंगे नए भारत की कहानी IIT रुड़की में शुरू हुआ स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025…. सीएम धामी बोले – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब “सोशल चेंज मेकर्स”, समाज में ला सकते हैं बड़ा बदलाव…. देहरादून में नर्सिंग भर्ती विवाद ने पकड़ा तूल महिला कॉन्स्टेबल का प्रदर्शनकारी नर्सिंग अधिकारी पर थप्पड़, वीडियो वायरल…. हाईकोर्ट की फटकार: सूखाताल झील सौंदर्यीकरण में देरी क्यों? तीन महीने में रिपोर्ट न देने पर DDA को लगाई लताड़…. उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं पर हाईकोर्ट का बड़ा एक्शन एक सप्ताह में सरकार से मांगी प्रगति रिपोर्ट….

विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के उपलक्ष पर शुरू किया गया सीड बॉल वितरण अभियान……

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के उपलक्ष पर ग्रीन पल्स सोसाइटी, ग्रीन आर्मी देवभूमि उत्तराखंड और सिद्धबली मंदिर समिति के साथ मिलकर सीड बॉल वितरण अभियान शुरू किया गया। ग्रीन पल्स सोसाइटी की ओर से चलाए जा रहे आराध्य सीड बाल अभियान के तहत पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले एक हजार यात्रियों को सीड बाल वितरित किए गई।। ग्रीन पल्स सोसाइटी की ओर से चलाए जा रहे आराध्य सीड बाल अभियान के तहत पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले एक हजार यात्रियों को सीड बाल वितरित किए गई।

 

लैंसडौन विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिलीप सिंह रावत ने अभियान का शुभारंभ किया। कहा कि बहुत बड़े स्तर पर पौधारोपण के लिए बहुत अधिक संसाधन व सामूहिक प्रयास चाहिए होते हैं। जबकि, सीड बाल के जरिए सीमित संसाधनों से बहुत बड़े क्षेत्र में पौधारोपण किया जा सकता है। कहा कि जरूरी यह है कि क्षेत्र की जलवायु के अनुरूप सीड बाल में बीज रखे जाएं। कहा कि सोसाइटी ने जिस तरह खड़ीक, अर्जुन, अमरूद, बहेड़ा, बेल, लाल चंदन सहित स्थानीय प्रजाति के बीजों का प्रयोग सीड बाल में किया है,

 

वह भविष्य में क्षेत्र के लिए लाभकारी साबित होगा। श्री सिद्धबली मंदिर समिति के अध्यक्ष डा.जेपी ध्यानी ने की अभियान की सराहना करते हुए कहा की वर्तमान समय में पर्यावरण संरक्षण के लिए इस तरह के अभियान बेहद आवश्यक हैं।उन्होंने अभियान को सफल करने के लिए मंदिर समिति की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। संस्था के अध्यक्ष प्रमोद कुमार बंसल ने कहा कि सोसाइटी क्षेत्र के विद्यालय में जाकर स्कूली बच्चों को भी सीड बाल वितरित करेगी, ताकि बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता आए।

 

रविवार को चलाए गए इस अभियान के दौरान पर्वतीय क्षेत्रों की ओर जाने वाले विभिन्न वाहनों में सवार एक हजार से अधिक यात्रियों को 4000 से अधिक सीड बाल वितरित की गई। यात्रियों से आग्रह किया गया कि इन सीड बाल को उन क्षेत्रों में डालें, जहां पेड़ों की संख्या कम है। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष प्रमोद बंसल ,डा मोहन कुकरेती, दिग्विजय सिंह, योगेश जोशी, प्रशांत कुकरेती प्रश,  के साथ ही मंदिर समिति के कई सदस्य और ग्रीन आर्मी देवभूमि के अध्यक्ष  शिवम् नेगी, एवम स्वयंसेवक अर्जुन रावत भी शामिल रहे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!