कोटद्वार- नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर 18 शिवपुर के स्थानीय लोगों द्वारा तहसील में पहुंचकर। उपजिलाधिकारी के माध्यम से स्थानीय लोगों द्वारा शिवपुर वार्ड नंबर 18 में बदल सड़कों की तत्काल मरम्मत करवाने के संबंध में उपजिलाधिकारी के माध्यम से अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को प्रेषित किया गया ज्ञापन में कहा गया कि शिवपुरी वार्ड नंबर 18 शिवपुर चौराहा से कंडारी की दुकान तक डिग्री कॉलेज की मुख्य सड़क को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क की स्थिति बेहद खराब व बदहाल है यह सड़क वर्षों पहले लोग निर्माण विभाग के द्वारा बनवाई गई थी
उसके बाद आज तक इस सड़क की सुध लेने के लिए ना तो कोई विभागीय कर्मचारी आया और ना कोई स्थानीय जनप्रतिनिधि ने बदल सड़क को देखने की जरूरत उठाई हालत यह की जगह-जगह बने गढ़ों व सड़कों पर फैली रेत बजरी से राहगीरों का चलना तक मुश्किल हो गया है और आए दिन बाइक स्कूटी से लोग चोटिल होते रहते हैं विभिन्न माध्यमों से इस सड़क की बदहाली की सूचना विभाग को दी गई लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है जिसमें की स्थानीय जनता में भारी रोष है अतः महोदय आपसे विनम्र निवेदन है

कि सड़क का स्तरीय निरीक्षण कर लोग निर्माण विभाग को अभिलंब आदेशित कर सड़क को पुनः निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा करवाने की कृपा करें ताकि कोई बड़ी घटना होने से बचा जा सके जनता को धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर ना होना पड़े।इस मौके पर धीरेन्द्र सिंह बिष्ट, लक्ष्मी देवी, अंकुर कैष्टवाल, जितेन्द्र बिष्ट, सुदर्शन रावत आदि मौजूद रहे।

Skip to content











