नैनीताल- रोटरी क्लब वैशाली द्वारा ब्लू स्टोन कौशांबी मे नई कार्यकारणी 2024=25 की पहली महत्वपूर्ण बैठक GOV जिले के गवर्नर प्रशांत राज शर्मा, मुक्ता शर्मा जी की टीम की अध्यक्षता मे आयोजित की गई। जहां सर्वप्रथम गणेश पूजन के बाद राष्ट्रगान के साथ सभी रोटरियन ने अपना परिचय दिया वहीं अध्यक्ष मनीष गुप्ता जी की नई टीम 2024/25 की टीम का गठन हुआ। साथ ही उनके द्वारा जानकारी दी गई कि आज के कार्यक्रम मे कई परिवारों ने रोटरी क्लब वैशाली से जुड़कर नई सदस्यता ग्रहण की ताकि समाज कार्यों मे अपना योगदान देश को दे पाएं
आगामी कार्यक्रमों और योजनाओं को किस प्रकार समाज के बीच बेहतर तरीके से पहुंचाने मे सक्षम हो जहां समाज के वंचित व जरूरतमंद समाज को आज इसकी अति आवश्यकता है मुख्य बिंदु शामिल थे रोटरी क्लब वैशाली सदा से ही सेवाकार्यो मे अपनी नवीननतम नई दिशा व दशा तय करने के लिए निरन्तर समाज के बीच दृढ़ संकल्पित हैं इस अवसर पर एंकरिंग की भूमिका मे अनुपमा अग्रवाल, महामंत्री विशाल गुलाटी, कोषाध्यक्ष सुनीश भारद्वाज, संजय अग्रवाल, मीडिया प्रभारी रजनी ढौंडियाल जोशी व टीम आदि उपस्थित रहे।


Skip to content











