Breaking News

रुद्रपुर अनाज मंडी की दुर्दशा पर भड़के पूर्व विधायक ठुकराल बोले, “भ्रष्टाचार की जांच हो, आढ़तियों को मिले हक़”…. रुद्रपुर में विधिक साक्षरता शिविर छात्रों ने लिया भ्रष्टाचार के खिलाफ सजग रहने का संकल्प…. उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”…. कृषि से रक्षा तक, युवा तकनीक से रचेंगे नए भारत की कहानी IIT रुड़की में शुरू हुआ स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025…. सीएम धामी बोले – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब “सोशल चेंज मेकर्स”, समाज में ला सकते हैं बड़ा बदलाव…. देहरादून में नर्सिंग भर्ती विवाद ने पकड़ा तूल महिला कॉन्स्टेबल का प्रदर्शनकारी नर्सिंग अधिकारी पर थप्पड़, वीडियो वायरल….

हल्द्वानी- बनभूलपुरा में बवाल का नहीं दिखा असर, हिंसा के बीच भी खूब पड़े वोट…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- आठ फरवरी को बनभूलपुरा में उपद्रव के बाद कर्फ्यू लगा था। इस घटना से धीरे-धीरे बनभूलपुरा उबरा है। हालांकि बवाल का असर मतदान पर नहीं दिखा और लोगों में वोट डालने के लिए उत्साह दिखा। आठ फरवरी को बनभूलपुरा में उपद्रव के बाद कर्फ्यू लगा था। इस घटना से धीरे-धीरे बनभूलपुरा उबरा है। हालांकि इलाके में घटना के निशान अभी मिल जाएंगे। अमर उजाला की टीम ने इलाके के पोलिंग बूथों को दौरा किया। पर बवाल का असर मतदान पर नहीं दिखा और लोगों में वोट डालने के लिए उत्साह दिखा।

बातचीत में मतदाताओं ने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई कम करने के साथ बेहतर शिक्षा की उम्मीद को लेकर वोट किया। बनभूलपुरा क्षेत्र एक सघन इलाका है, यहां पर 43785 मतदाताओं के लिए 49 पोलिंग केंद्र बनाए गए थे। शुक्रवार शाम अमर उजाला की टीम राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्राथमिक विद्यालय पहुंची। इसमें कक्ष संख्या एक में 1120 मतदाता थे। पौने चार बजे तक 674 ने मतदान कर लिया था। दूसरे कक्ष में 1104 वोटरों में 715 ने मत का प्रयोग किया। इसके बाद टीम लाइन नंबर 17 स्थित जीजीआईसी पहुंची।

यहां पर सात पोलिंग केंद्र बनाए थे। नगर निगम ने इसे चकाचक बूथ बनाया था। कक्ष संख्या तीन में कुल 719 मतदाता थे जिसमें दोपहर चार बजे तक 394 ने मतदान कर लिया था। इस तरह कक्ष संख्या चार में 877 वोटरों में 483 ने मतदान किया। अन्य पोलिंग बूथों पर 968 में 538 ने मतदान किया था। यहां के मतदान केंद्रों में दोपहर एक से तीन बजे के बीच मतदान के लिए आने वाले लोगों की संख्या ज्यादा थी।

 

और पढ़ें

error: Content is protected !!