उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

नैनीताल जिले में कालाढूंगी विधानसभा में सबसे अधिक और नैनीताल में सबसे कम मत प्रतिशत…..

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- नैनीताल जिले के विधायक अपनी-अपनी विधानसभा में मत प्रतिशत बढ़ाने में सफल नहीं हुए। विधानसभावार नैनीताल जिले में सबसे अधिक मतदान कालाढूंगी विधानसभा में 60.21 प्रतिशत रहा। उधर सबसे कम मतदान नैनीताल विधानसभा क्षेत्र में 50.24 रहा। नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा क्षेत्र में जिले की पांच विधानसभा आती हैं।

 

यह भी पढ़ें 👉  कुंडेश्वर रोड स्थित समर स्टडी सिटी हॉल के सक्षम व दीपांशी का अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु चयन

वहीं रामनगर विधानसभा पौड़ी सीट में आती है। इन विधानसभाओं में हल्द्वानी को छोड़ दें तो सभी में भाजपा के विधायक हैं। लोकसभा चुनाव की बात करें तो कालाढूंगी विधानसभा में 60.21 प्रतिशत मतदान हुआ जो रामनगर (पौड़ी सीट) को छोड़कर जिले का सबसे अधिक विधानसभावार मतदान है।

यह भी पढ़ें 👉  बदमाशों ने की ATM काटने की कोशिश, लोगों ने एकजुट होकर दिखाई हिम्मत, शटर बंद कर आरोपियों को पकड़ा......

 

दूसरे नंबर में लालकुआं में 60.16, तीसरे नंबर में हल्द्वानी 57.98, चौथे नंबर में भीमताल 55.89 और अंतिम में नैनीताल विधानसभा में 50.24 प्रतिशत मतदान हुआ।

Leave a Reply