Breaking News

उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार…. नैनीताल में बड़ा हादसा: पर्यटकों से भरी XUV 700 गहरी खाई में गिरी, SDRF ने चलाया रेस्क्यू, 7 लोग सुरक्षित निकाले…. बनभूलपुरा केस पर सुप्रीम सुनवाई आज, हल्द्वानी में अलर्ट SSP मंजुनाथ टीसी मैदान में, 17 गिरफ्तार…. रुद्रपुर अनाज मंडी की दुर्दशा पर भड़के पूर्व विधायक ठुकराल बोले, “भ्रष्टाचार की जांच हो, आढ़तियों को मिले हक़”…. रुद्रपुर में विधिक साक्षरता शिविर छात्रों ने लिया भ्रष्टाचार के खिलाफ सजग रहने का संकल्प…. उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”….

मौसम विभाग का रेड अलर्ट जारी इन जनपदों में कहीं-कहीं भारी बरसात होने की संभावना…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुर-18 जुलाई को मौसम सामान्य होने की संभावना बताई है, जबकि 19 और 20 को भारी बारिश का अनुमान बताया गया है। हालांकि पहले इन दो दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया था। अब नए संशोधित पूर्वानुमान के अनुसार 19 के लिए अलर्ट और 20 को रेड अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग करीब एक सप्ताह पहले से ही 19 और 20 जुलाई को सात जिलों के अलावा अन्य जिलों में भी भारी बारिश का पूर्वानुमान प्रसारित कर रहा है। अब एकदम नए पूर्वानुमान में थोड़ा संशोधन दिखाई दे रहा है। पहले 19 और 20 जुलाई को रेड अलर्ट जारी किया गया था। अब 19 को अलर्ट और 20 को रेड अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार 18 जुलाई को मौसम सामान्य रहेगा। 19 को अलर्ट जारी किया गया है। 19 को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, उधमसिंह नगर, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी होने की संभावना है।

20 जुलाई को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, उधमसिंह नगर, चंपावत, हरिद्वार जिलों में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में भी इस दिन कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

इसके अलावा 21 जुलाई को रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल और 22 जुलाई को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।

और पढ़ें

error: Content is protected !!