उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

मौसम विभाग का रेड अलर्ट जारी इन जनपदों में कहीं-कहीं भारी बरसात होने की संभावना…

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुर-18 जुलाई को मौसम सामान्य होने की संभावना बताई है, जबकि 19 और 20 को भारी बारिश का अनुमान बताया गया है। हालांकि पहले इन दो दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया था। अब नए संशोधित पूर्वानुमान के अनुसार 19 के लिए अलर्ट और 20 को रेड अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग करीब एक सप्ताह पहले से ही 19 और 20 जुलाई को सात जिलों के अलावा अन्य जिलों में भी भारी बारिश का पूर्वानुमान प्रसारित कर रहा है। अब एकदम नए पूर्वानुमान में थोड़ा संशोधन दिखाई दे रहा है। पहले 19 और 20 जुलाई को रेड अलर्ट जारी किया गया था। अब 19 को अलर्ट और 20 को रेड अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में दो बेटियों से दुष्कर्म, इंस्टाग्राम के बहाने दोस्ती कर बनाए शारीरिक संबंध……

मौसम विभाग के अनुसार 18 जुलाई को मौसम सामान्य रहेगा। 19 को अलर्ट जारी किया गया है। 19 को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, उधमसिंह नगर, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सस्ते में सामान देने से मना करने पर चाकू से हमला, नुमाइश में हुआ विवाद, दुकानदार घायल........

20 जुलाई को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, उधमसिंह नगर, चंपावत, हरिद्वार जिलों में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में भी इस दिन कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  शहर के नामी स्कूल में असम के छात्र से रैगिंग और यौन उत्पीड़न, हॉस्टल में की गई मारपीट से मचा बवाल.....

इसके अलावा 21 जुलाई को रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल और 22 जुलाई को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।

Leave a Reply