Breaking News

उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार…. नैनीताल में बड़ा हादसा: पर्यटकों से भरी XUV 700 गहरी खाई में गिरी, SDRF ने चलाया रेस्क्यू, 7 लोग सुरक्षित निकाले…. बनभूलपुरा केस पर सुप्रीम सुनवाई आज, हल्द्वानी में अलर्ट SSP मंजुनाथ टीसी मैदान में, 17 गिरफ्तार…. रुद्रपुर अनाज मंडी की दुर्दशा पर भड़के पूर्व विधायक ठुकराल बोले, “भ्रष्टाचार की जांच हो, आढ़तियों को मिले हक़”…. रुद्रपुर में विधिक साक्षरता शिविर छात्रों ने लिया भ्रष्टाचार के खिलाफ सजग रहने का संकल्प…. उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”….

आईसीएसाई सेंट मैरी स्कूल के दसवीं बोर्ड परीक्षा में छात्र-छात्राओं ने मारी बाज़ी…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

(कार्तिक जयसवाल 92.8 प्रतिशत अंक)

(प्रिया पानू 90.2 प्रतिशत अंक)

गदरपुर-आईसीएसाई की दसवीं बोर्ड परीक्षा मे गदरपुर सेंट मैरी स्कूल के विद्यार्थियों का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा। जिसमें गदरपुर आवास विकास वार्ड नंबर 6 निवासी कार्तिक जायसवाल ने 92.8 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल में टॉप किया। जबकि दूसरे स्थान पर प्रिया पानू ने 90. 4 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल में दूसरा स्थान हासिल किया वही आयशा एवं जैसलीन संधू ने संयुक्त रूप से 88.8 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल में तीसरा स्थान प्राप्त किया।

(आयशा 88.8 प्रतिशत अंक)

(जैसलीन संधू 88.8 प्रतिशत अंक)

वही स्कूल के प्रिंसिपल फादर जिम्मी एवं मैनेजर फादर सन्नी ने जानकारी देते हुए बताया कि आई सीएसाई की दसवीं बोर्ड परीक्षा में सेंट मैरी स्कूल के 71 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी जिसमें से 68 ने प्रथम एवं 3 ने द्वितीय श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है। वही स्कूल के प्रिंसिपल फादर जिम्मी एवं मैनेजर फादर सन्नी ने सफल छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस दौरान वाइस प्रिंसिपल शाइनी, वतन, प्रशांत पनेरिया आदि मौजूद थे।।

और पढ़ें

error: Content is protected !!