रुद्रपुर-(एम सलीम खान) महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय महा पर्व गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम के साथ भगत सिंह चौक में मनाया गया झंडारोहण वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामस्वरूप भारती द्वारा किया गया इस मौके पर महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा ने कहा कि हम सभी देशवासी सभी स्वतंत्रता सेनानियों शहीदों को नमन करते हैं
जिन्होंने अपने प्राण निछावर कर हमारे देश को आजाद कराया आज उन्हीं की वजह से ही हम खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं हमारे देश के सभी स्वतंत्रता सेनानी शहीदों को कांग्रेस पार्टी नमन करती है और हम सब देशवासी उनके बताए रास्ते पर चलकर देश को विकास के रास्ते पर ले जाये यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी कांग्रेस प्रत्याशी मीना शर्मा ने कहा कि सभी देशवासी इस महापर्व पर सभी शहीद क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हैं

इस मौके पर झंडारोहण के बाद मिष्ठान वितरण किया गया और सभी ने एक दूसरे को महापर्व की बधाई दी इस मौके पर पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष अरुण पांडे पूर्व सचिव सी पी शर्मा वरिष्ठ नेता जसबीर सिंह नत्थू लाल कोली हरीश बावरा जिला महामंत्री सुशील गाबा, महामंत्री राजीव कामरा विजय अरोरा, फरीफ अहमद मंसूरी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश अधिकारी पार्षद सुशील मण्डल, प्रीति साना, ममता रानी, मोनिका ढाली, रेखा देऊपा,सरोज रानी वासुदेव कोली, संजीव रस्तोगी, भूपेंद्र कुमार, कमलेश गुप्ता बाबू विश्वकर्मा अनिल रावत इंद्रजीत सिंह बिट्टा विक्की प्रधान अशफाक राकेश यादव अमर सिंह कश्यप विक्की सरकार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

Skip to content











