रुद्रपुर-(एम सलीम खान) जश्ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर रुद्रपुर शहर की गांधी कालोनी में लंगर आयोजित किया लंगर में हजारों गरीब और मजलूम मौजूद रहे | जिन्होंने लंगर का भरपूर आनंद उठाया और कार्यक्रम की खूब तारीफ की | आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ एडवोकेट और लंगर कमेटी के वरिष्ठ सदस्य सन्नाउल्लाह ख़ान ने बताया कि लंगर का आयोजन पिछले 24 सालों से किया जा रहा है | उन्होंने बताया इसमें सभी धर्मों के लोग शामिल होते है और इस समय उत्तराखंड में आपदा के जो हालत है उसको ध्यान में रखते हुए असहाय और पीडितों को विशेष तौर पर खाना खिलाने की व्यवस्था की गई हैं | इस दौरान इशरत अली, मकबूल खान, अरशद खा, लियाकत अली, जाकिर खान, साजिद खान सहित अन्य लोग मौजूद रहें |

Skip to content











