रुद्रपुर– (एम सलीम खान) सितारगंज के शक्ति फार्म क्षेत्र में मंगलवार की सुबह सूखी नदी/ वैगुल नदी का जलस्तर बढ जाने के कारण उसके अंतर्गत आने वाले ग्राम अरविन्दनगर न0 7,8,9 और ग्राम राजनगर में बाढ़ आ गयी । बाढ़ के आने से 95 परिवार के लोग पानी की चपेट में आ गये | जिसके बाद कुमाऊं परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक और जनपद उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आपदा राहत संबंधी निर्देशानुसार राहत-बचाव का कार्य शुरू कर बाढ में फंसे बुजुर्ग, महिलाओं और बच्चो को रेस्कयू किया | सूचना प्राप्त होने पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक प्रकाश सिंह दानूमय ने पुलिस फोर्स के साथ राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया था । जिसके बाद रेस्कयू में लगभग सभी परिवारों के 300 लोगों को सुरक्षित स्थानो पर पहुंचाया गया। बाढ़ से प्रभावित लोगों को ग्राम पंचायत, अरविन्दनगर की प्राथमिक पाठशाला, बरूवाबाग झाडी प्राथमिक स्कूल और राहत शिविरों में ड्यूटीरत आईआरबी पुलिस और पुलिस के वाहनों से सकुशल पहुंचाया गया ।

Skip to content











