काशीपुर– (सुनील शर्मा) केन्द्रीय राज्यमंत्री आवाहन और शहरी कार्य मंत्रालय (भारत सरकार ) कौशल किशोर, अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशन में 15 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक नशामुक्ति कौशल अभियान का आयोजन किया जा रहा है। महासंघ के सभी पदाधिकारी ,सेनापति, योग शिक्षक-शिक्षिकाएं, स्कूल, कॉलेज ,संस्थान, अस्पताल, नशा मुक्ति केंद्र और सरकारी कार्यालयों में कार्य कर रहे सभी व्यक्तियों को शपथ ग्रहण कराएंगे । महासंघ के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष योग गुरु मंगेश त्रिवेदी ने संपूर्ण समाज से आवाहन किया है कि अपने आसपास के लोगों ,रिश्तेदारों और परिवार वालों को नशा मुक्ति अभियान में शामिल करें । इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नशे को समूल जड़ से समाप्त करना है । सजगता व जागरूकता इस अभियान का मुख्य बिंदु है । सजग बने, सहयोगी बने, समाज के लिए उपयोगी बने यही इस अभियान का नारा है। यह अभियान ऑनलाइन वह ऑफलाइन दोनों तरीकों से कराए जाएगा। इस अभियान में अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ 23 राज्यों के 650 जिलों में नशा मुक्त समाज की शपथ लोगों को ग्रहण कराएगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें