लालकुआं – (जफर अंसारी) लालकुआं के स्थानीय राजकीय इंटर कालेज में इस वर्ष भी दशहरा मेले का आयोजन किया गया। जहाँ रात को रावण पुतले का दहन किया गया। इस दौरान वहां आए अनेक श्रद्धालुओं ने रावण दहन के पश्चात श्रीराम के जयकारे लगाये । लालकुआं के अम्बेडकर नगर वार्ड नम्बर एक स्थित पार्क में श्री आदर्श रामलीला कमेटी की ओर से रामलीला का आयोजन किया जा रहा था इसी के चलते को इंटर कालेज के मैदान में दशहरा मेले का आयोजन किया गया। रावण दहन से पूर्व मैदान में जमकर आतिशबाजी हुई जिसके बाद दोनों ही सेनाओं के बीच युद्ध हुआ | वही मेले में लगी खेल खिलौने, चाट पकौड़ी और मिठाईयों की दुकानों से दर्शकों ने जमकर खरीदारी की। मेले में सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल भी तैनात रहा।

Skip to content











