Breaking News

देहरादून से खबर — कैबिनेट बैठक में पूर्व मंत्री दिवाकर भट्ट को दी श्रद्धांजलि, राज्य निर्माण में योगदान को किया याद….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

देहरादून – सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आयोजित राज्य मंत्रिमंडल की बैठक की शुरुआत बुधवार को एक भावुक माहौल में हुई। बैठक के प्रारंभ में कैबिनेट ने उत्तराखंड राज्य आंदोलन के वरिष्ठ नेता, पूर्व कैबिनेट मंत्री और प्रखर जननेता दिवाकर भट्ट के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री धामी सहित सभी मंत्रियों और अधिकारियों ने दिवाकर भट्ट के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाई थी और राज्य के विकास, जनता के अधिकारों और पहाड़ की आवाज़ को बुलंद किया।

कैबिनेट ने उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि दिवाकर भट्ट केवल एक राजनीतिक व्यक्तित्व नहीं, बल्कि उत्तराखंड आंदोलन की जीवंत चेतना थे, जिन्होंने हमेशा जनता की समस्याओं को लेकर संघर्ष किया और राज्य की अस्मिता के लिए अपने जीवन को समर्पित कर दिया।

मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर कहा कि “दिवाकर भट्ट जी का जीवन जनसेवा, संघर्ष और समर्पण का प्रतीक था। राज्य निर्माण आंदोलन में उनका योगदान सदैव याद रखा जाएगा।” उन्होंने दिवाकर भट्ट के परिवारजनों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

कैबिनेट द्वारा यह भी संकल्प लिया गया कि राज्य निर्माण में जिन आंदोलकारियों ने अपने जीवन का योगदान दिया है, उनके आदर्शों को सदैव सम्मानपूर्वक आगे बढ़ाया जाएगा।

और पढ़ें

error: Content is protected !!