एसएसपी मंजूनाथ टी.सी. देर रात अस्पताल पहुंचे, घायलों का हालचाल जाना
नैनीताल। शनिवार देर रात आमपड़ाव के पास श्रद्धालुओं से भरी एक टेंपो ट्रैवलर (संख्या T0825CH5768B) गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें 15 लोग सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही नैनीताल पुलिस और SDRF की टीम ने बेमिसाल तत्परता और साहस दिखाते हुए रेस्क्यू अभियान चलाया और सभी घायलों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

घटना की जानकारी डायल 112 के माध्यम से रात 10:47 बजे प्राप्त हुई। सूचना पर चौकी ज्योलीकोट के उप निरीक्षक श्याम सिंह बोरा अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। भट्ट भुट्टा मोड़ के समीप लगभग 50 फीट गहरी खाई में गिरी ट्रैवलर को देखकर मौके पर हड़कंप मच गया।
क्षेत्राधिकारी अमित कुमार, थानाध्यक्ष तल्लीताल मनोज नयाल तथा एसडीआरएफ की टीम ने मिलकर घायलों को खाई से बाहर निकालने के लिए अथक प्रयास किए। पुलिस व बचाव दलों ने रात्रि के अंधेरे में मशालों और टॉर्च की रोशनी में राहत कार्य चलाया।
रेस्क्यू के बाद घायलों को हाईवे पेट्रोल कार, 108 एम्बुलेंस और अन्य वाहनों की सहायता से उपचार हेतु अस्पतालों में भेजा गया —
दुर्भाग्यवश, सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार के दौरान गौरव बंसल (26 वर्ष) निवासी बदरपुर, दिल्ली एवं सोनू कुमार (32 वर्ष) निवासी बरहेन गांव को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
घायल श्रद्धालुओं की सूची —
1. अंशिका (21) पुत्री अनिल अग्रवाल
2. सोनिया (32) पत्नी अजय अग्रवाल
3. सुशांत (8)
4. दिशा (5)
5. निकिता (20) पुत्री सुदेश अग्रवाल
6. श्वेता (25) पत्नी विजय अग्रवाल
7. पूर्वा (8 माह)
8. यशी (2 वर्ष) पुत्री अनु अग्रवाल
9. अजय अग्रवाल (34) पुत्र रमेश अग्रवाल
10. अनु अग्रवाल पुत्र सुदेश अग्रवाल
11. शिल्पी अग्रवाल (28) पत्नी अनु अग्रवाल
12. हेमंत अग्रवाल पुत्र सुदेश अग्रवाल
13. श्रुति अग्रवाल (28) पत्नी हेमंत अग्रवाल
14. वंश अग्रवाल पुत्र अनिल अग्रवाल
15. विजय अग्रवाल (30) पुत्र रमेश अग्रवाल
(सभी निवासी थाना बदरपुर, नई दिल्ली)
एसएसपी मंजूनाथ टी.सी. ने लिया स्थिति का जायजा
घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. देर रात सुशीला तिवारी हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों से उपचार संबंधी जानकारी ली और घायलों के परिजनों को हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया।
एसएसपी ने कहा कि “जन सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। दुर्घटना की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।”
नैनीताल पुलिस एवं SDRF की त्वरित कार्यवाही से एक बड़ा हादसा टल गया। घायलों के परिजनों ने राहत और संवेदनशीलता दिखाने के लिए पुलिस प्रशासन का आभार जताया।

Skip to content











