Breaking News

गार्गी नदी तट पर बूढ़ी दीपावली पर जगमगाए 551 दीप, महापौर गजराज बिष्ट के सानिध्य में मना दीपोत्सव….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी -काठगोदाम।बूढ़ी दीपावली के पावन अवसर पर शनिवार को रानीबाग स्थित पावन गार्गी नदी तट पर दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर निगम हल्द्वानी के महापौर गजराज बिष्ट मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

महापौर बिष्ट ने कहा कि जून माह से नगर निगम द्वारा गार्गी नदी के उत्थान हेतु आरती कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है, जो प्रतिदिन सायंकालीन आरती के रूप में जारी है। उन्होंने बताया कि आज उसी क्रम में बूढ़ी दीपावली के अवसर पर 551 दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया गया, जिससे पूरा घाट परिसर प्रकाशमय हो उठा।

कार्यक्रम के संयोजक सचिन साह ने महापौर की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि गार्गी नदी तट पर समय-समय पर ऐसे धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों से यह धाम आने वाले समय में अन्य प्रमुख स्थलों की तरह एक भव्य आरती स्थल के रूप में विकसित होगा।

इस अवसर पर राज्य मंत्री सुरेश भट्ट, जिला उपाध्यक्ष नवीन भट्ट, पार्षद बबली वर्मा, तनुजा जोशी, हेमा भट्ट, मंडल अध्यक्ष नीरज बिष्ट, संदीप सनवाल, कंचन उप्रेती, छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक गोस्वामी, मंडल महामंत्री मनोज रावत सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!