Breaking News

रुद्रपुर में लौह पुरुष की जयंती पर उमड़ा जनसैलाब ‘रन फॉर यूनिटी’ में दौड़ी एकता की भावना….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर – देश के लौह पुरुष और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर सोमवार को रुद्रपुर में ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर विकास शर्मा और जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने पटेल पार्क, आवास विकास से संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया।

कार्यक्रम की शुरुआत में सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों, स्कूली बच्चों और नागरिकों ने उनके योगदान को नमन करते हुए देश की एकता और अखंडता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

रन फॉर यूनिटी की शुरुआत पटेल पार्क से हुई, जो उत्साह और जोश से भरपूर माहौल में स्टेडियम परिसर में संपन्न हुई। दौड़ में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संस्थाओं और आम नागरिकों ने भाग लिया। देशभक्ति के नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा और कार्यक्रम एकता व भाईचारे का सशक्त प्रतीक बन गया।

इस अवसर पर महापौर विकास शर्मा ने कहा कि “सरदार पटेल के योगदान को शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। उन्होंने जिस संकल्प और दृढ़ इच्छाशक्ति से भारत की एकता को सुदृढ़ किया, वह हम सबके लिए प्रेरणा का स्रोत है। हमें उनके आदर्शों को जीवन में अपनाकर देश के विकास में अपनी भूमिका निभानी चाहिए।”

वहीं जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में आज ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया है। इसका उद्देश्य राष्ट्रीय एकता, भाईचारे और राष्ट्रभक्ति की भावना को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल के जीवन से हमें यह सीख मिलती है कि कर्तव्यनिष्ठा और एकजुटता ही राष्ट्र की सच्ची शक्ति है।

उन्होंने सभी से आह्वान किया कि हम अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के प्रति सजग रहते हुए समाज व देश की एकता को सशक्त बनाएं। इस मौके पर उप-जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, डॉ. अमृता शर्मा, ऋचा सिंह, तुषार सैनी, अभय प्रताप सिंह, रविंद्र जुआठा, गौरव पांडेय, कार्यक्रम संयोजक बिट्टू चौहान, भाजपा जिला महामंत्री तरुण दत्ता, मंडल अध्यक्ष सुनील ठुकराल, जिला मंत्री प्रमोद मित्तल, विजय तोमर, ममता जीना समेत अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!