Breaking News

देहरादून: नर्सिंग स्टाफ ने खुद को लगाया ज़हर का इंजेक्शन सुसाइड नोट में लिखा “पापा, मुझे माफ़ करना…”

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

देहरादून – राजधानी देहरादून से एक दर्दनाक और भावुक कर देने वाला मामला सामने आया है। श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ के रूप में कार्यरत 32 वर्षीय युवक अशोक पुत्र प्रकाश चंद, निवासी भद्रकाली, कंडोली (प्रेमनगर थाना क्षेत्र) ने अपने ही घर में ज़हर का इंजेक्शन लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

पुलिस के अनुसार, मृतक के पिता प्रकाश चंद ने सूचना दी कि उनके बेटे ने कमरे में खुदकुशी कर ली है। मौके पर पहुँची पुलिस ने जब कमरे का दरवाज़ा खोला, तो अशोक बिस्तर पर मृत अवस्था में पड़ा मिला। उसके बाएँ हाथ पर कैनुला लगा हुआ था, पास में ही ज़हर की शीशी, दो खाली सिरिंज और सुसाइड नोट बरामद हुआ।

सुसाइड नोट में किसी पर आरोप नहीं लगाया गया, बल्कि अशोक ने परिवार के लिए भावनाओं से भरा संदेश छोड़ा। उसने अपने मोबाइल और अन्य ऑनलाइन अकाउंट्स के पासवर्ड लिखे ताकि परिवार को कोई परेशानी न हो। नोट में उसने लिखा —
“पापा, मैंने आपका दिल दुखाया है, मुझे माफ़ करना। मेरी बाइक का ध्यान रखना, आप चलाना। मेरे अकाउंट से पैसे निकालकर बहन की शादी कर देना…”

चौकी प्रभारी प्रवीण सैनी के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। फील्ड यूनिट ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जबकि मामले की जांच जारी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि अशोक अपने व्यवहार में शांत स्वभाव का था और किसी तरह के विवाद की जानकारी नहीं मिली। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि उसे यह कदम उठाने की नौबत क्यों आई।

और पढ़ें

error: Content is protected !!