Breaking News

जिलाधिकारी के निर्देश पर चला विशाल स्वच्छता अभियान —उठाया 1000 मेट्रिक टन कचरा…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल/हल्द्वानीदीपावली पर्व के बाद जनपद नैनीताल में जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल के निर्देशन में स्वच्छता की एक मिसाल कायम की गई। दीपोत्सव की रौनक के बीच नगरों को स्वच्छ, आकर्षक और प्रदूषणमुक्त बनाए रखने के उद्देश्य से जनपद के सभी नगर निकायों — नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम, नगर पालिका नैनीताल, भीमताल, भवाली, रामनगर, कालाढूंगी और लालकुआं — द्वारा एक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान नगरों के प्रमुख बाजारों, सड़कों, गलियों, सार्वजनिक स्थलों और घाटों से लगभग 1000 मेट्रिक टन अपशिष्ट सामग्री एकत्रित कर उसका निस्तारण किया गया।

अभियान के दौरान प्रतिदिन औसतन 300 मेट्रिक टन कचरा हटाया गया, जो सामान्य दिनों की तुलना में तीन गुना अधिक रहा। नगर निकायों की टीमें सुबह से देर रात तक स्वच्छता कार्यों में जुटी रहीं। नालियों की सफाई, सड़क किनारों पर जमा मलबे का उठान, मंदिरों और पूजा स्थलों के आसपास विशेष सफाई, दीपोत्सव में प्रयुक्त सजावट सामग्रियों के उचित निस्तारण जैसे कार्यों को व्यवस्थित रूप से अंजाम दिया गया।

जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने इस पहल को जनपद की स्वच्छता संस्कृति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया और सभी निकायों के अधिकारियों व सफाईकर्मियों के समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि, “स्वच्छता केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है। दीपावली की तरह पूरे वर्ष हमारा नगर स्वच्छ, सुंदर और हरित बना रहे — यही सच्ची दीपावली का संदेश है।”

जिलाधिकारी ने साथ ही नागरिकों से अपील की कि वे प्लास्टिक और अवैध कूड़ा फेंकने की प्रवृत्ति से बचें, घरेलू अपशिष्ट को निर्धारित स्थलों पर ही डालें तथा नगरों की स्वच्छता में प्रशासन का सहयोग करें, ताकि जनपद नैनीताल को “स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर जिला” बनाया जा सके।

और पढ़ें

error: Content is protected !!