Breaking News

कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत के निर्देश पर ज़िले में सघन वाहन चेकिंग अभियान, ₹55,250 का जुर्माना वसूला

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

नीताल, त्योहारों के दौरान सड़कों पर बढ़ते यातायात और संभावित वाहन दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से कुमाऊँ आयुक्त एवं मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत के दिशा-निर्देश पर मंगलवार को पूरे नैनीताल ज़िले में राजस्व, पुलिस और परिवहन विभाग की संयुक्त टीमों ने एक साथ सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया।

अभियान के तहत विभिन्न मार्गों पर चल रहे वाहनों की फिटनेस, ड्राइविंग लाइसेंस, टैक्स, परमिट, अग्नि संयंत्र एवं ओवरलोडिंग आदि की बारीकी से जांच की गई। चेकिंग के दौरान कई वाहन चालक नियमों का उल्लंघन करते पाए गए, जिनके विरुद्ध तुरंत नियमानुसार कार्रवाई की गई।

कालाढूंगी क्षेत्र में यह अभियान उपजिलाधिकारी वी.सी. पंत के नेतृत्व में चलाया गया, जबकि रामनगर क्षेत्र में तहसीलदार मनीषा मारकाना के निर्देशन में राजस्व, पुलिस और परिवहन विभाग की संयुक्त टीमें सक्रिय रहीं। अधिकारियों ने मौके पर ही वाहनों की जाँच करते हुए चालकों को यातायात नियमों का पालन करने और ओवरलोडिंग से बचने के लिए जागरूक भी किया।

अभियान के दौरान कुल 2 वाहन ओवरलोडिंग में, 3 बिना टैक्स, 3 बिना परमिट, 1 बिना ड्राइविंग लाइसेंस, 5 चालक बिना यूनिफॉर्म, तथा 9 वाहन बिना अग्नि संयंत्र के पाए गए। संबंधित वाहनों पर जुर्माने की कार्रवाई करते हुए टीमों ने कुल ₹55,250 का राजस्व वसूला।

इस अवसर पर अधिकारियों ने कहा कि त्यौहारों के समय सड़क सुरक्षा और जनहित सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी वाहन चालक द्वारा नियमों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस पूरे अभियान की मॉनिटरिंग जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल द्वारा की गई। उन्होंने कहा कि सभी उपजिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में ऐसे संयुक्त चेकिंग अभियान नियमित रूप से चलाएँ, ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

और पढ़ें

error: Content is protected !!