नैनीताल:- नैनीताल ज़िले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। भीमताल क्षेत्र के सातताल स्थित गरुड़ताल के पास सोमवार देर रात एक टैक्सी चालक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुँची और जांच शुरू की।
मृतक की पहचान क्वारब निवासी 34 वर्षीय सुरेश राम पुत्र जगदीश चंद्र के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, सोमवार रात करीब 9 बजे सुरेश का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका पाया गया।

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजीत राठौर पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुँचे। शव को पेड़ से नीचे उतारकर सुरक्षित रखा गया और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर जांच की।
थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। मृतक सुरेश पिछले कुछ समय से पारिवारिक तनाव और गृहकलेश से परेशान चल रहा था। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी उसने दो बार आत्महत्या का प्रयास किया था। पिछले वर्ष उसने जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की थी, जिसके बाद उसका इलाज सुशीला तिवारी अस्पताल, हल्द्वानी में चला था।
पुलिस ने मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम की कार्यवाही पूरी कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सुरेश मेहनती और मिलनसार व्यक्ति था, लेकिन बीते कुछ महीनों से वह अत्यधिक तनाव में रहता था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आत्महत्या के कारणों की गहराई से पड़ताल की जा रही है।
मुख्य बिंदु:
भीमताल के गरुड़ताल के पास पेड़ से लटका मिला शव
मृतक की पहचान क्वारब निवासी 34 वर्षीय सुरेश राम के रूप में
पारिवारिक तनाव और गृहकलेश से परेशान था टैक्सी चालक
पूर्व में भी दो बार आत्महत्या का प्रयास कर चुका था
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया

Skip to content











