Breaking News

उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”…. कृषि से रक्षा तक, युवा तकनीक से रचेंगे नए भारत की कहानी IIT रुड़की में शुरू हुआ स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025…. सीएम धामी बोले – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब “सोशल चेंज मेकर्स”, समाज में ला सकते हैं बड़ा बदलाव…. देहरादून में नर्सिंग भर्ती विवाद ने पकड़ा तूल महिला कॉन्स्टेबल का प्रदर्शनकारी नर्सिंग अधिकारी पर थप्पड़, वीडियो वायरल…. हाईकोर्ट की फटकार: सूखाताल झील सौंदर्यीकरण में देरी क्यों? तीन महीने में रिपोर्ट न देने पर DDA को लगाई लताड़…. उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं पर हाईकोर्ट का बड़ा एक्शन एक सप्ताह में सरकार से मांगी प्रगति रिपोर्ट….

रुद्रपुर में गांधी पार्क से उठी स्वच्छता की अलख, महापौर और बच्चों ने मिलकर संभाली जिम्मेदारी….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत नगर निगम रुद्रपुर द्वारा गांधी पार्क परिसर में वृहद स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान में महापौर विकास शर्मा और नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल के नेतृत्व में नगर निगम कर्मचारियों, स्कूली बच्चों और सामाजिक संगठनों से जुड़े सैकड़ों लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत महापौर और नगर आयुक्त ने झाड़ू लगाकर की। इसके बाद बच्चों, कर्मचारियों और समाजसेवियों ने पार्क में फैले कूड़े-कचरे को हटाया और महापुरुषों की प्रतिमाओं को साफ कर चमकाया।

इस मौके पर महापौर ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई और अभियान में शामिल हुए स्कूली बच्चों को नगर निगम का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सोच ने स्वच्छ भारत मिशन को जन आंदोलन बनाया है और आज उनकी प्रेरणा से गांधी पार्क जैसे सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ और आकर्षक रूप दिया जा रहा है।

महापौर ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में प्रदेश में स्वच्छता और विकास कार्यों को नई गति मिली है। उन्होंने बताया कि अब बच्चों को निगम की ओर से ब्रांड एंबेसडर बनाकर जागरूकता अभियान को और प्रभावी बनाया जाएगा। इन बच्चों को आगामी 2 अक्टूबर को सम्मानित किया जाएगा और उन्हें निगम की ओर से आईडी कार्ड प्रदान किए जाएंगे।

नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल ने कहा कि स्वच्छता केवल सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य लोगों को सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना है। स्वच्छता ही स्वस्थ और खुशहाल समाज की कुंजी है। अभियान में उप नगर आयुक्त शिप्रा जोशी पांडे, सहायक नगर आयुक्त राजू नवियाल, कई वार्ड पार्षद, सामाजिक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएँ शामिल रहे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!