हल्द्वानी। आयुक्त राज्य कर उत्तराखण्ड,के निर्देशों के क्रम में तथा अपर आयुक्त, राज्य कर, कुमांऊ जोन रुद्रपुर राकेश वर्मा एवं संयुक्त आयुक्त, विशेष अनुसंधान शाखा, एस एस तिरुवा हल्द्वानी के निर्देशन में विशेष अनुसंधान इकाई (राज्य कर) हल्द्वानी द्वारा दिनांक-26/09/2025 को लेन संख्या 1, मंगलपड़ाव स्थित फर्म की जांच एवं सर्वेक्षण की कार्यवाही की गयी।
कर चोरी पर नकेल कसने के लिए राज्य कर विभाग की विशेष अनुसंधान इकाई, हल्द्वानी ने शुक्रवार (26 सितम्बर) को लेन संख्या-1, मंगलपड़ाव स्थित एक फर्म पर छापेमारी की। कार्रवाई आयुक्त राज्य कर उत्तराखंड के निर्देशों के तहत की गई।


जांच में खुलासा हुआ कि फर्म लंबे समय से जीएसटी का सही भुगतान नहीं कर रही थी। छोटे वाहनों के जरिए बिना बिल और बिना जीएसटी के सिगरेट, बीड़ी, तंबाकू समेत अन्य सिन गुड्स व्यापारियों तक पहुँचाए जा रहे थे। विभागीय टीम ने संदेह गहराने पर कई टेस्ट परचेज़ किए और उन्हें जीएसटी पोर्टल पर उपलब्ध विवरण से मिलाया। इससे बड़े पैमाने पर गड़बड़ियों की पुष्टि हो गई।
कार्रवाई के दौरान 9 लाख रुपये से अधिक मूल्य का स्टॉक जब्त किया गया। वहीं मौके पर ही 7 लाख रुपये की कर राशि नकद के रूप में जमा कराई गई।
उपायुक्त हेमलता शुक्ला ने बताया कि यह फर्म लंबे समय से कर अपवंचन में संलिप्त थी। जांच अभी जारी है और अन्य सिन गुड्स व्यापारियों की गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि संबंधित व्यापारी को आगे से जीएसटी एक्ट का अनुपालन करने और नियमित व्यापार करने की सख्त हिदायत दी गई है।
<span;>इस कार्रवाई में उपायुक्त हेमलता शुक्ला के साथ सहायक आयुक्त दीपक कुमार, सहायक आयुक्त सूरज सिंह, राज्य कर अधिकारी राम टम्टा और आशीष अग्रवाल शामिल रहे।

Skip to content











