Breaking News

भर्ती घोटाले में हाकम जैसे लोग हावी, भाजपा सरकार युवाओं के भविष्य से कर रही खिलवाड़: अलका पाल….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर – वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य अलका पाल ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भर्ती घोटाले और पेपर लीक प्रकरणों ने देवभूमि के युवाओं का भविष्य दांव पर लगा दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने में पूरी तरह नाकाम रही है।

अलका पाल ने कहा कि वर्तमान सरकार “भ्रष्टाचारियों की सरकार” बनकर उभरी है, जहाँ नकल माफिया और घोटालेबाज हावी हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “उत्तराखंड में हाकम जैसे लोगों का तंत्र सरकार पर हावी है, जिससे साफ है कि भाजपा युवाओं के साथ अन्याय कर रही है।”

उन्होंने यह भी कहा कि सिर्फ उत्तराखंड ही नहीं, बल्कि बिहार, यूपी और मध्य प्रदेश जैसे भाजपा शासित राज्यों में भी पेपर लीक और भर्ती घोटालों से युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है।

कांग्रेस नेत्री ने चेतावनी दी कि कांग्रेस पार्टी राज्य के युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाली भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सड़कों पर उतरकर जोरदार आंदोलन करेगी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!