कालाढूंगी। कोटाबाग ब्लाक क्षेत्र का दूरस्थ गांव धापला, जो कालाढूंगी शहर से लगभग 10 किलोमीटर जंगल के भीतर नदी किनारे बसा है, हर साल बरसात में शहर से पूरी तरह कट जाता है। सड़क सुविधा न होने के कारण ग्रामीणों को पैदल ही दुर्गम रास्तों से होकर गुजरना पड़ता है।

बीच में पड़ने वाली विशाल निहाल नदी के कारण दूरस्थ गांव थपला का शहर से कनेक्शन बिल्कुल टूट जाता है, इस बार भारी बरसात के कारण धापला गांव का शहर से कनेक्शन पूरी तरह टूट गया।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कालाढूंगी तहसील प्रशासन ने प्राथमिकता के आधार पर धापला गांव में भारी मात्रा में राशन वितरण कराया, जिससे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली।

Skip to content











