Breaking News

उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”…. कृषि से रक्षा तक, युवा तकनीक से रचेंगे नए भारत की कहानी IIT रुड़की में शुरू हुआ स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025…. सीएम धामी बोले – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब “सोशल चेंज मेकर्स”, समाज में ला सकते हैं बड़ा बदलाव…. देहरादून में नर्सिंग भर्ती विवाद ने पकड़ा तूल महिला कॉन्स्टेबल का प्रदर्शनकारी नर्सिंग अधिकारी पर थप्पड़, वीडियो वायरल…. हाईकोर्ट की फटकार: सूखाताल झील सौंदर्यीकरण में देरी क्यों? तीन महीने में रिपोर्ट न देने पर DDA को लगाई लताड़…. उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं पर हाईकोर्ट का बड़ा एक्शन एक सप्ताह में सरकार से मांगी प्रगति रिपोर्ट….

मानव तस्करी के विरुद्ध सामाजिक चेतना जरूरी:  विकास शर्मा….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर – विश्व मानव दुर्व्यवहार (तस्करी) निषेध दिवस के अवसर पर समाजसेवी संस्था इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल डेवलपमेंट के तत्वावधान मे जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि महापौर  विकास शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में महिला पुलिस निरीक्षक बसंती आर्या ने दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन ISD की परियोजना निदेशक बिंदुवासिनी ने किया। कार्यशाला में विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, पार्षदों, व्यापारी प्रतिनिधियों, चाइल्ड हेल्पलाइन कर्मियों एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने भाग लिया।

इस अवसर पर महापौर विकास शर्मा ने कहा कि मानव तस्करी आज के दौर में एक विकराल चुनौती के रूप में हमारे सामने खड़ी है। यह केवल एक अपराध नहीं, बल्कि मानवीय मूल्यों, सामाजिक संरचना और राष्ट्रीय अस्मिता पर हमला है। हमें इसे केवल कानून-व्यवस्था की समस्या न मानते हुए सामाजिक चेतना का विषय बनाना होगा। नगर निगम रुद्रपुर इस दिशा में हरसंभव सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है। हम प्रयास करेंगे कि जन-जागरूकता अभियानों को नियमित रूप से चलाया जाए, स्कूल-कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम हों और हर नागरिक तक यह संदेश पहुंचे कि मानव तस्करी के विरुद्ध लड़ाई में हम सभी की जिम्मेदारी है।

महापौर ने आगे कहा कि यदि समाज, प्रशासन और नागरिक एकजुट होकर कार्य करें, तो कोई भी सामाजिक बुराई ज्यादा दिन टिक नहीं सकती। उन्होंने ISD संस्था द्वारा उठाए गए इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्यशाला न केवल जागरूकता बढ़ाने का माध्यम है, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। महिला पुलिस निरीक्षक बसंती आर्या ने अपने संबोधन में कहा कि मानव तस्करी आज विश्वभर में एक गम्भीर सामाजिक अपराध बन चुका है, जिसकी चपेट में बच्चे, महिलाएं, युवतियां व पुरुष सभी आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि तस्करी के मामलों में अधिकांश पीड़ित गरीबी, अशिक्षा व असंवेदनशील सामाजिक ढांचे की वजह से शिकार बनते हैं। उन्होंने अभिभावकों से आह्वान किया कि वे बच्चों को न केवल शिक्षा दें, बल्कि उन्हें सुरक्षित और आत्मनिर्भर बनाने पर भी ध्यान दें। साथ ही समाज के प्रत्येक नागरिक को सतर्क और जागरूक रहना चाहिए। कार्यक्रम में चाइल्ड हेल्पलाइन से चांदनी, पार्षद खेड़ा सुनील कुमार, व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष संदीप राव, महामंत्री मनोज छाबड़ा, मुख्य बाजार पार्षद चिराग कांगड़ा, ह्यूमन ट्रैफिकिंग विरोधी अभियान से ममता आर्या, ISD से रविंद्र वर्मा, प्रेमा दानू, संगीता सहित बड़ी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति रही।

और पढ़ें

error: Content is protected !!