Breaking News

रुद्रपुर अनाज मंडी की दुर्दशा पर भड़के पूर्व विधायक ठुकराल बोले, “भ्रष्टाचार की जांच हो, आढ़तियों को मिले हक़”…. रुद्रपुर में विधिक साक्षरता शिविर छात्रों ने लिया भ्रष्टाचार के खिलाफ सजग रहने का संकल्प…. उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”…. कृषि से रक्षा तक, युवा तकनीक से रचेंगे नए भारत की कहानी IIT रुड़की में शुरू हुआ स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025…. सीएम धामी बोले – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब “सोशल चेंज मेकर्स”, समाज में ला सकते हैं बड़ा बदलाव…. देहरादून में नर्सिंग भर्ती विवाद ने पकड़ा तूल महिला कॉन्स्टेबल का प्रदर्शनकारी नर्सिंग अधिकारी पर थप्पड़, वीडियो वायरल….

बजट का अभाव बताकर जिम्मेदारी से मुंह मोड़ रहे हैं वन महकमे के जिम्मेदार अधिकारी….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्दूचौड़ – विधानसभा लालकुआं के  ग्रामसभा गंगापुर कबड़वाल के भानदेव नवाड ,कृष्णा नवाड,गंगापुर आदि गांवों में आजकल जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाना शुरू कर दिया है, ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। प्रभावित ग्रामीणों ने बताया कि जंगली हाथीयो द्वारा फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया जा रहा है, वह आए  दिन हाथियों के आतंक से परेशान हैं और रातों में जाग कर फसलों की सुरक्षा कर रहे हैं , वन विभाग पर उक्त संवेदनशील मामले में हीलाहवाली बरतने का आरोप  लगाते हुए ग्रामीणों का कहना है कि उनकी फसलों की सुरक्षा को लेकर लगाई गई

सोलर फेंसिंग वर्तमान में वन निगम के द्वारा लकड़ी परिवहन करने वाले वाहनों द्वारा बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दी गई है जिसके चलते शाम ढलते ही हाथियों का झुंड उनके खेतों में घुसकर उनकी फसलों को रौंद रहा है। गौरतलब है कि तराई केंद्रीय वन प्रभाग के जंगल  से लगे इन गांवों में कई दशकों से हाथियों का आतंक व्याप्त है ,किंतु सोलर फेंसिंग के सुचारू रूप से कार्य किए जाने के चलते पिछले एक दो साल से हाथियों के आवाजाही में कुछ कमी देखी गई थी किंतु  वर्तमान में वन निगम द्वारा लकड़ी परिवहन में लगाए गए वाहनों की आवाजाही के चलते सोलर फेंसिंग क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद हाथियों ने जबरदस्त उत्पात मचाया हुआ है।

वन विभाग से बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी वन विभाग के कर्मचारी न ही गश्त करते हैं और न ही फसलों के नुकसान का सही आकलन करते हैं । ग्रामीणों ने कहा कि वन विभाग द्वारा फसलों का मुआवजा भी काफी समय से नहीं दिया गया है , जिससे ग्रामीणों में काफी रोष है । इधर  इस संबंध में प्रभागीय वनाधिकारी तराई केंद्रीय वन प्रभाग यू सी तिवारी का कहना है कि  हाथियों की रिहायशी इलाकों में घुसपैठ रोकने के लिए वर्तमान में विभाग के पास कोई बजट नहीं है निगम के वाहनों द्वारा क्षतिग्रस्त सोलर फेंसिंग को दुरस्त कराने के लिए वह जल्द वन निगम के संबंधित लैंगिक प्रबंधक से वार्ता करेंगे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!